कोरोना में MSME की मदद को आगे आया वॉलमार्ट, इस एनजीओ के साथ किया करार, ऐसी की जाएगी सहायता

Wallmart: ग्‍लोबल रिटेल प्रमुख वॉलमार्ट (Wallmart) ने मंगलवार को देश में MSME कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को COVID-19 सहायता प्रदान करने के लिए वृद्धि केयर्स (Vriddhi Cares) लॉन्च करने का ऐलान किया. एक बयान के मुताबिक, इसके तहत, कंपनी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को […]

WALLMART, VRIDDHI CARES, FLIPKART, MSME

PIXABAY

PIXABAY

Wallmart: ग्‍लोबल रिटेल प्रमुख वॉलमार्ट (Wallmart) ने मंगलवार को देश में MSME कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को COVID-19 सहायता प्रदान करने के लिए वृद्धि केयर्स (Vriddhi Cares) लॉन्च करने का ऐलान किया.

एक बयान के मुताबिक, इसके तहत, कंपनी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को टेलीकेयर सेवाओं और स्वास्थ्य सलाह के साथ सपोर्ट करने में मदद करेगी.

इस एनजीओ के साथ मिलाया हाथ

बयान में कहा गया है कि यह महामारी से संबंधित व्यावसायिक सलाह और संसाधनों तक पहुंच भी प्रदान करेगा.

वॉलमार्ट ने गैर-सरकारी संगठन Swasti के साथ मुफ्त टेलीकेयर सेवाएं प्रदान करने के लिए करार किया है, जो कि वृद्धि केयर्स के तहत फोन के माध्यम से डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को दूरस्थ पहुंच प्रदान करती है.

इसके तहत प्रोफेश्‍नल्‍स लक्षणों की निगरानी, परामर्श और सहायता प्रदान करने के लिए डेली सहायता प्रदान कर सकते हैं.

“यह कार्यक्रम अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़ और तमिल में वैक्सीन दिशानिर्देशों, होम क्‍वारंटीन प्रक्रियाओं और देखभाल के बारे में जानकारी प्रदान करता है,”

वृद्धि केयर्स के तहत एमएसएमई को महामारी से संबंधित व्यावसायिक सलाह भी दी जा रही है. जिसमें एक वेबिनार श्रृंखला भी शामिल है. इसमें प्रतिभागी लाइव शामिल हो सकते हैं या डिमांड पर देख भी सकते हैं.

वॉलमार्ट अपने सप्‍लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम ‘वृद्धि’ के तहत महामारी की शुरुआत के बाद से, फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट चैनलों और खुले बाज़ार के माध्यम से एमएसएमई को नए बाजारों में बढ़ने में मदद कर रहा है.

वृद्धि केयर्स में मिलेगी विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल

वॉलमार्ट की उपाध्यक्ष (इंटरनेशनल पार्टनरशिप सर्विसेज) निधि मुंजाल ने कहा, “भारत के एमएसएमई उन लोगों की भलाई को प्राथमिकता देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिनकी वे परवाह करते हैं.

साथ ही COVID-19 के अभूतपूर्व व्यावसायिक प्रभावों को भी नेविगेट कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि वृद्धि केयर्स को विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल और व्यावसायिक सलाह तक आसान पहुंच प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

ताकि एमएसएमई अपने परिवारों, कार्यबल और समुदायों को इस कठिन समय से निकालने में मदद कर सकें.

फ्लिपकार्ट के हेड (मार्केटप्लेस) जगजीत हारोडे ने कहा, “फ्लिपकार्ट में हर दिन, हम भारत के छोटे व्यापार मालिकों के लचीलेपन और संसाधनशीलता को देखते हैं.

इस विनाशकारी महामारी के सामने, अधिक से अधिक मदद के लिए प्रौद्योगिकी और ई-कॉमर्स की ओर मुड़ रहे हैं वे अपने कारोबार को चालू रखते हैं और अपने कर्मचारियों को काम पर रखते हैं.”

Published - June 29, 2021, 05:41 IST