कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है. अगर आप भी वैक्सीन (Vaccine) लगवाने जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें. बता दें कि एक मई से देश के कई राज्यों में 18 वर्ष से अधिक की उम्र वाले लोगों को भी कोरोना का टीका (Vaccine) लगने लगा है. इस कोरोना काल में सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं.
देश में अब तक 16.49 करोड़ वैक्सीन (Vaccine) की डोज लगाई जा चुकी है, जिसमें 3.28 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को देश भर में 23.70 लाख डोज लगाई गई.
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दिए गए लिंक पर क्लिक कर टीकाकरण (Vaccine) के लिए पंजीकरण करने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें : रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान, यहां देखिए पूरी लिस्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में 18+ वाले लोगों को दिख रहे लिंक पर रजिस्ट्रेशन कहने के लिए कहा जा रहा है. पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने इसे फर्जी बताया है. पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने ट्वीट कर लिखा है कि, एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग दिए गए लिंक के माध्यम से एक मोबाइल एप्लिकेशन को डाउनलोड कर कोरोना वायरस के टीकाकरण के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
PIB Fact Check में यह ऐप फर्जी पाया गया है. टीकाकरण के पंजीकरण के लिए http://cowin.gov.in वेबसाइट विजिट करें. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संदेशों से सावधान रहें.
18+ आयु समूह के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु या उमंग ऐप के जरिये रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. 18+ आयु समूह वाले लोगों को वैक्सीन लगवाना सरकार के जिम्मे है. सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेट वैक्सिनेशन सेंटर पर भी आप वैक्सीन लगवा सकते हैं.
एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग दिए गए लिंक के माध्यम से एक मोबाइल एप्लिकेशन को डाउनलोड कर #कोरोनावायरस के टीकाकरण के लिए पंजीकरण कर सकते हैं#PIBFactCheck: यह ऐप #फर्जी है। टीकाकरण के पंजीकरण के लिए https://t.co/61Oox5pH7x वेबसाइट विजिट करें। pic.twitter.com/O985FwPgXB
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 7, 2021