दूर होगी किल्‍लत, राज्यों को अगले तीन दिन में टीके की 48 लाख डोज मिलेंगी

Vaccine: केंद्र ने नि:शुल्क श्रेणी और सीधी खरीद के जरिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 21.80 करोड़ से ज्यादा खुराकें मुहैया कराई हैं

UCO bank, FD, INTEREST RATES, UCOVAXI-999

Picture: PTI

Picture: PTI

Vaccine: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 रोधी टीके (Vaccine) की 1.80 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध हैं और अगले तीन दिन में 48 लाख और डोज दी जाएंगी.

केंद्र ने नि:शुल्क श्रेणी और सीधी खरीद के जरिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 21.80 करोड़ से ज्यादा डोज मुहैया कराई हैं. मंत्रालय ने कहा कि इनमें से 23 मई तक बर्बाद हुए टीकों समेत 20,00,08,875 डोज का इस्तेमाल हुआ है.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास लोगों को देने के लिए अब भी 1.80 करोड़ से ज्यादा (1,80,43,015) खुराकें हैं.’’

मंत्रालय के अनुसार, ‘‘टीके की 48 लाख से ज्यादा (48,00,650) खुराकें भी आने वाली है और अगले तीन दिन में सौंप दी जाएगी.’’

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र कोविड-19 रोधी टीके नि:शुल्क मुहैया कराने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदशों का सहयोग कर रहा है.

इसके अलावा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा टीके की सीधी खरीदारी के लिए भी मदद की जा रही है.

1 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका

वैक्सीनेशन के तीसरे चरण जिसमें सभी वयस्कों को वैक्सीन लगाई जा रही है, उसके तहत अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है_

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 18 से 44 वर्ष के बीच के 1,06,21,235 लोगों को कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

वैक्सीनेशन ड्राइव का तीसरा चरण 1 मई 2021 से शुरू हुआ है. इससे पहले सिर्फ प्राथमिकता वर्ग का टीकाकरण हो रहा था जिसमें 45 वर्ष के ऊपर के लोग और फ्रंटलाइन कर्मचारी शामिल थे.

वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में राजस्थान में 18-44 वर्ष के लोगों को सबसे ज्यादा टीके लगाए गए हैं. मई महीने में अब तक राजस्थान में 13.17 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई है.

राजस्थान के बाद इस वर्ग में सबसे ज्यादा टीकाकरण बिहार में हुआ जहां 12.27 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

उत्तर प्रदेश इस सूची में तीसरे नंबर पर है. यहां 18 साल से 44 साल के 10 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया है. वहीं दिल्ली में इस वर्ग के 9.15 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया है.

Published - May 24, 2021, 05:29 IST