Vaccine Supply: डीपीए का प्राथमिक दर्जा हटने के बाद टीकों की बिक्री का फैसला खुद ले सकेंगी अमेरिकी कंपनियां

Vaccine Supply: अब इस कदम से अमेरिका स्थित वैक्सीन कंपनियां यह फैसला ले सकेंगी कि किसके ऑर्डर को पहले पूरा करना है.

  • pti
  • Updated Date - June 4, 2021, 10:58 IST
COVID, SPUTNIK, VACCINE TRIAL, VACCINATION, VACCINATION CERTIFICATE, PANDEMIC

प्रतिभागियों को वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं दिया गया था, लेकिन अब इन्हें भी वैक्सीन प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा.

प्रतिभागियों को वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं दिया गया था, लेकिन अब इन्हें भी वैक्सीन प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा.

Vaccine Supply: अमेरिका में कोविड-19 टीकों की उपलब्धता को लेकर आश्वस्त होने के बाद बाइडन प्रशासन ने एस्ट्राजेनेका, नोवावैक्स और सनोफी टीकों से रक्षा उत्पादन अधिनियम (DPA) का प्राथमिकता दर्जा हटा दिया है.

प्रशासन के इस कदम से अब कंपनियां यह फैसला ले सकती हैं कि वे अपने टीके किन्हें बेचना चाहती हैं.

व्हाइट हाउस के कोविड-19 प्रतिक्रिया समन्वयक जेफ जाएंट्स ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारे पास सभी अमेरिकी लोगों के लिए पर्याप्त टीके हैं. यह राष्ट्रपति की आक्रामक कार्रवाई का सीधा नतीजा है जिसमें रक्षा उत्पादन अधिनियम के माध्यम से अमेरिकी टीका विनिर्माण एवं उत्पादन की पूरी क्षमता का उपयोग करना शामिल है.’’

जाएंट्स ने कहा, ‘‘इन कदमों और अमेरिकी टीका निर्माताओं की सफलता की वजह से आधिकारिक टीकों की हमारी आपूर्ति को लेकर हम आश्वस्त हैं. इसी के परिणामस्वरूप हम एस्ट्राजेनेका, नोवावैक्स और सनोफी से डीपीए का प्राथमिकता दर्जा हटा रहे हैं.’’

उन्होंने बताया कि अब इस कदम से अमेरिका स्थित कंपनियां यह फैसला ले सकेंगी कि किसके ऑर्डर को पहले पूरा करना है.

अधिकारी ने बताया कि टीका आपूर्ति को लेकर अमेरिका जिस रणनीति पर काम कर रहा है उसके तीन हिस्से हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘पहला यह कि अमेरिकी लोगों के लिए टीकों की पर्याप्त आपूर्ति सुरक्षित रखना. अतिरिक्त टीके हम दान कर रहे हैं और अन्य देशों को भी ऐसा ही करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. दूसरा हिस्सा है अमेरिकी टीका निर्माताओं के साथ मिलकर काम करना ताकि दुनियाभर में टीका आपूर्ति बढ़ाई जा सके और जिससे यहां देश में नौकरियों का सृजन हो.’’

जाएंट्स ने कहा, ‘‘रणनीति का तीसरा हिस्सा यह है कि अमेरिका अपने साझेदार देशों, दवा कंपनियों और अन्य निर्माताओं के साथ मिलकर काम करेगा ताकि वैश्विक टीका निर्माण एवं उत्पादन क्षमता का विकास हो सके जिससे विश्व न केवल इस महामारी को हरा सकेगा बल्कि भविष्य के खतरों के लिए भी तैयार हो सकेगा.’’

Published - June 4, 2021, 10:58 IST