राज्यों के पास कोविड-19 वैक्‍सीन की अब भी इतनी खुराकें उपलब्ध, ये कहा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने

VACCINE: राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास 1.15 करोड़ से अधिक बची हुई एवं अप्रयुक्त खुराकें लोगों को लगाने के लिए अब भी उपलब्ध हैं

Vaccine, Vaccination India, Vaccination Drive, HEALTH MINISTRY, STATES

COVID-19 Vaccine, PTI

COVID-19 Vaccine, PTI

Vaccine: राज्‍यों के पास कोविड 19 वैक्‍सीन की कमी नहीं है. अभी भी 1.15 करोड़ डोज उपलब्‍ध हैं. अब तक 30 करोड़ वैक्‍सीन (Vaccine) का प्रयोग हुआ है. यह हम नहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है.

ये कहा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 1.15 करोड़ से अधिक बची हुई एवं अप्रयुक्त खुराकें लोगों को लगाने के लिए अब भी उपलब्ध हैं.

केंद्र ने भारत सरकार की ओर से नि:शुल्क टीका मुहैया कराए जाने और राज्यों की ओर से सीधी खरीद प्रयोग श्रेणी के जरिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की अब तक 31.69 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई हैं.

इतना हुआ टीकों का उपयोग

मंत्रालय ने बताया कि इनमें बर्बाद हुए टीकों सहित कुल 30,54,17,617 खुराकों का उपयोग हुआ है.

मंत्रालय ने कहा, “कोविड-19 टीके की 1.15 करोड़ से अधिक (1,15,22,543) शेष एवं अप्रयुक्त खुराकें, लोगों को लगाए जाने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी उपलब्ध हैं.’’कोविड-19 टीकाकारण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ है.

24 घंटों में कोरोना वायरस के 50,000 से कम लोग संक्रमित

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 50,000 से कम लोग संक्रमित पाए गए हैं और 1000 लोगों से कम की मृत्यु हुई है.

वहीं, दूसरी ओर भारत में अब तक अमेरिका से ज्यादा कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 46,148 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और 979 की मौत हुई है.

इसी के साथ देश में अब तक कुल 3.02 करोड़ लोगों को संक्रमण हो चुका है जिसमें से 2.93 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं.

COVID-19: एक्टिव मामलों में कमी

भारत में कुल एक्टिव मामले घटकर 1.89 फीसदी हो गए हैं. देश में फिलहाल 5,72,994 लोगों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में 58,578 मरीज ठीक हो चुके हैं.

यानी, लगातार 46वें दिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है. अब तक कुल 2,93,09,607 लोग ठीक हो चुके हैं जिसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 96.80 फीसदी हो गई है.

Published - June 28, 2021, 12:58 IST