वैक्सीन की कमी पर स्वास्थ्य मंत्री की सफाई, हर्ष वर्धन बोले देश में हैं पर्याप्त डोज

Vaccine Shortage: हर्ष वर्धन ने कहा कि वैक्सीन की कमी का सवाल नहीं है. सरकार लगातार नजर बनाए हुए हैं और सप्लाई बढ़ाने पर काम भी कर रही है.

vaccination, chhattisgarh, Chhattisgarh CM, Vaccine Reservation, Cowin portal, CGteeka

Picture Courtesy: PTI

Picture Courtesy: PTI

राज्यों की ओर से वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए कई सेंटर्स पर टीकाकरण रुकने की खबरों के बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने साफ किया है कि देश में पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध हैं. वैक्सीन डोज की उपलब्धता की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि देशभर में 4.3 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज का स्टॉक है और इसे जल्द ही राज्यों तक पहुंचाया जाएगा.

हर्ष वर्धन ने ट्वीट करके भी इस बात को दोहराया कि वैक्सीन की कमी को लेकर भय का माहौल बनाया जा रहा है जबकि देशभर में 9 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं. ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी का सवाल ही नहीं उठता. सरकार लगातार इसपर नजर बनाए हुए हैं और सप्लाई बढ़ाने पर काम भी कर रही है. कुल वैक्सीन में से 2.4 करोड़ वैक्सीन का स्टॉक है और 1.9 करोड़ वैक्सीन पाइपलाइन में हैं.

कुल वैक्सीनेशन 9.5 करोड़ के करीब

देशभर में कुल वैक्सीनेशन 9.43 करोड़ के पार निकल गई है. पिछले 24 घंटों में 36.91 लाख को टीका लगाया गया है. इसमें से 32.85 लाख को पहली डोज मिली और 4.06 लाख को दूसरी डोज लगाई गई है. देशभर में अब तक 8.24 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है. कोरोना के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में 93.38 लाख को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसके बाद सबसे ज्यादा टीकाकरण राजस्थान और गुजरात में हुआ है.

एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक नए मामले

देशभर में पिछले 24 घंटों में 1.31 लाख लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है. ये एक दिन में सामने आने वाले सर्वाधिक मामले हैं. देश में लगातार नए मामले 1 लाख से ज्यादा बने हुए हैं. इसके साथ ही देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या 1.30 करोड़ के पार निकल गई है. इसमें से 1.19 लाख लोग ठीक हो चुके हैं जो कुल मामलों का 91.22 फीसदी है. वहीं देशभर में 9.79 लाख लोगों का कोविड-19 संक्रमण का इलाज चल रहा है. भारत में कुल एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अभी एक्टिव मामले कुल मामलों का 7.5 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 780 लोगों की कोविड-19 की वजह से मृत्यु हो गई है. इसके साथ ही देश में अब तक 1,67,642 लोगों की कोरोना की वजह से मृत्यु हो चुकी है.

Published - April 9, 2021, 01:52 IST