Vaccine Registration: एक अप्रैल से देशभर में बढ़ते कोरोना मामलों के खिलाफ लड़ाई फ्रंटफुट पर होगी क्योंकि वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ा दिया गया है. कल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोग कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगवा सकते हैं. अब तक 45 साल से ऊपर के सिर्फ उन लोगों को वैक्सीन की इजाजत थी जिन्हें कोई गंभीर बीमारी थी. सीनियर सिटीजन को भी 1 मार्च से वैक्सीन लगाई जा रही है. अगर आप भी कल से वैक्सीन लगवाने जाने का प्लान कर रहे हैं तो रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया जरूर जान लें.
देश में कुल 48,388 वैक्सीनेशन सेंटर हैं जिसमें से 41,998 सरकारी सेंटर हैं जबकि 6,390 प्राइवेट सेंटर हैं जहां टीका लगाया जा रहा है. कोविन पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और सीधे सेंटर पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. हालांकि एक्सपर्ट्स कोविन पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दे रहे हैं ताकि आपको इंतजार ना करना पड़े ना ही सेंटर पर भीड़ में उलझना पड़े.
Vaccine Registration: आप कोविन की वेबसाइट ( https://selfregistration.cowin.gov.in/ ) से खुद ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या फिर खुद ही आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर करवा सकते हैं. आपको अपने मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके बाद उसी नंबर पर OTP आएगी.
एक मोबाइल नंबर के जरिए अधिकतम 4 लोगों के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन हो सकता है. इस रजिस्ट्रेशन के लिए कोई चार्ज नहीं भरना होगा. हालांकि, प्राइवेट अस्पताल में जाकर जब वैक्सीन लगवाएंगे तब एक डोज के लिए अधिकतम 250 रुपये देना पड़ सकता है जबकि सरकारी वैक्सिनेशन सेंटर में कोविड-19 का टीका मुफ्त में लगाया जा रहा है.
रजिस्ट्रेशन (Vaccine Registration) के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार, पेंशन पासबुक, वोटर आईडी कार्ड में से किसी का भी इस्तेमाल कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
लॉग-इन करने के बाद आप पिन कोड के जरिए या राज्य और जिला चुनकर अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर का अपाइंटमेंट ले सकते हैं. ऑनलाइन ही इस अपॉइंटमेंट की स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही इसे कैंसल करने या रीशेड्यूल करने की भी सुविधा है. हालांकि ध्यान रहे कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Vaccine Registration) सिर्फ कोविन पोर्टल यानि वेबसाइट पर है, ऐप का इस्तेमाल रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं हो रहा.