कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं या सीधे वैक्सीनेशन सेंटर जाएं?

Vaccine Registration: कई बार एक ही सेंटर पर भीड़ बढ़ जाती है जिससे बारी ना आने पर लोग निराश हो जाते हैं. जानिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं.

fixed deposit, FD, Central bank of India, vaccine, vaccination, covid-19, covid update

Pic Courtesy: PTI

Pic Courtesy: PTI

Vaccine Registration: बढ़ते कोरोना संकट की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन ही सबसे बड़ा हथियार है. यही वजह है कि तेजी से कोरोना वैक्सीन लगाने पर जोर दिया जा रहा है. लेकिन इसके लिए ऑनलाइन रजिसट्रेशन कराना जरूरी है क्या? या फिर सीधे वैक्सीनेशन सेंटर जाकर कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई जा सकती है? और इन दोनों विकल्पों में से कौन सा आपके लिए बेहतर है? कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए आप वैक्सीनेशन सेंटर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या फिर कोविन (CoWIN) के ऑनलाइन पोर्टल या आरोग्य सेतु पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. लेकिन लोगों में वैक्सीनेशन सेंटर में वॉक-इन कर टीका लगवाने का रुझान ज्यादा है जिसे हेल्थ एक्सपर्ट्स कोरोना के खिलाफ लड़ाई में नुकसानदेह बता रहे हैं. इससे वैक्सीनेशन का मैनेजमेंट मुश्किल हो रहा है.

कितने लोग सीधे सेंटर पर पहुंच रहे हैं?

कोविन पोर्टल के मुताबिक अब तक कुल 6.20 करोड़ (6,20,85,098) लोगों का रजिस्ट्रेशन (Vaccine Registration) हुआ है जिसमें से सिर्फ 90.18 लाख (90,18,929) लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया. इसमें से 3.07 करोड़ लोगों ने सीधे वैक्सीनेशन सेंटर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवाई है. जबकि 2,22,81,751 लोग फ्रंटलाइन वर्कर्स या हेल्थ वर्कर्स हैं. भारत में अब तक 6 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें से 5.22 करोड़ को पहला डोज लगाया गया है.

देशभर में कुल 44,275 सेंटर्स पर कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है जिसमें से 38,356 सरकारी सेंटर्स हैं और सिर्फ 5,919 प्राइवेट सेंटर्स हैं.

Vaccine Registration: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के क्या है फायदे?

अधिकतर एक्सपर्ट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के CEO आर एस शर्मा मानते हैं कि ऐसा करने से बचना चाहिए और कोविन पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही सेंटर पर जाना चाहिए. ऐसा कहने के पीछे उनका मानना है कि कई बार एक ही सेंटर पर भीड़ बढ़ जाती है जिससे उनकी बारी नहीं आ पाती. साथ ही इससे कोरना से जुड़े ऐहतियात वाले प्रोटोकॉल का पालन भी नहीं हो पाता.

उन्होंने कहा कि कोविन पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Vaccine Registration) से गलतियों की आशंका कम रहती है. जिसे कोवैक्सीन लगाई गई है उसे दूसरा डोज भी कोवैक्सीन का ही और जिसे कोवीशील्ड लगाई गई है उसे दूसरा डोज भी इसी वैक्सीन का लगवाया जा सकेगा. इसमें कोई गलती नहीं होगी क्योंकि रजिस्ट्रेशन होने से सारी जानकारी अस्पताल को मिलेगी. कोविन पर रजिस्ट्रेशन के जरिए ही अब दूसरा डोज लेने का शेड्यूल भी तय किया जा सकेगा.

कैसे कराएं वैक्सीन रजिस्ट्रेशन?

आप कोविन की वेबसाइट ( https://selfregistration.cowin.gov.in/ ) से खुद ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या फिर खुद ही आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर करवा सकते हैं. आपको अपने मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके बाद उसी नंबर पर OTP आएगी. एक मोबाइल नंबर के जरिए अधिकतम 4 लोगों के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन हो सकता है. इस रजिस्ट्रेशन के लिए कोई चार्ज नहीं भरना होगा.

रजिस्ट्रेशन (Vaccine Registration) के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार, पेंशन पासबुक, वोटर आईडी कार्ड में से किसी का भी इस्तेमाल कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

लॉग-इन करने के बाद आप पिन कोड के जरिए या राज्य और जिला चुनकर अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर का अपाइंटमेंट ले सकते हैं. ऑनलाइन ही इस अपॉइंटमेंट की स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही इसे कैंसल करने या रीशेड्यूल करने की भी सुविधा है. हालांकि ध्यान रहे कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिर्फ कोविन पोर्टल यानि वेबसाइट पर है, ऐप का इस्तेमाल रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं हो रहा.

एक अप्रैल से भारत सरकार ने 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील की है. एक अप्रैल से बिना किसी गंभीर बीमारी वाले लोग भी जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है वे वैक्सीन लगवा सकेंगे.

Published - March 30, 2021, 02:28 IST