Vaccination: भारत में अब तक 9 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. 8 अप्रैल सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 29,79,292 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसके साथ ही देश में अब तक कुल 9,01,98,673 को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसमें से 7.87 करोड़ को पहला डोज दिया गया है तो वहीं 1.14 करोड़ को दूसरा डोज दिया गया है. पिछले 24 घंटों में 26.90 लाख लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया जबकि 2.89 लाख को दूसरा डोज दिया गया है.
महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. महाराष्ट्र में 89.49 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई है, राजस्थान में 82.8 लाख को, तो वहीं गुजरात में 81.47 लाख को वैक्सीन लगाई गई है.
भारत में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 43 लाख वैक्सीन लगाने (Vaccination) का रिकॉर्ड है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज दिल्ली के AIIMS में वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया है. उन्होंने 1 मार्च को कोवैक्सीन का पहला डोज लिया था. उसी दिन से भारत में वैक्सीनेशन (Vaccination) के दूसरे चरण की शुरुआत हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर फोटो साझा की और लोगों से अपील की वे वैक्सीन के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि जो लोग पात्र हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवानी चाहिए.
#LargestVaccineDrive #Unite2FightCorona pic.twitter.com/rSO0IfD62H
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 8, 2021
ICMR के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 12,37,781 सैंपल्स की कोरोना जांच हुई है. अब तक देश में कुल 25.26 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/rp7gxuliwz
— ICMR (@ICMRDELHI) April 8, 2021