Vaccination Update: अब तक देश में लगाए गए 15 करोड़ डोज लेकिन वैक्सीनेशन में आई सुस्ती

Vaccination: 1 मई से सभी वयस्कों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत होनी है लेकिन 18-45 की उम्र के लोग अभी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक नहीं करवा पा रहे

Vaccination, Vaccination Update, Total Vaccine, India coronavirus, Coronavirus cases India

Picture: PTI

Picture: PTI

भारत में लगाए गए कुल वैक्सीन डोज का आंकड़ा 15 करोड़ को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक वैक्सीनेशन (Vaccination) के 103वें दिन तक के अपडेट में भारत में कुल 15,00,20,648 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. इसमें से 12.42 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है जबकि 2.38 करोड़ को दोनों डोज दी जा चुकी है.

पिछले कुछ दिनों में वैक्सीनेशन में सुस्ती भी आई है. साथ ही पहली डोज लेने वालों की संख्या भी घटी है. पिछले 24 घंटों में 21,93,281 वैक्सीन डोज दी गई जिसमें से 12.82 लाख को पहली डोज मिली और 9.11 लाख को दूसरी डोज दी गई है. यानी पहली डोज लेने वाले सिर्फ 58.45 फीसदी नए लोग वैक्सीन लगवाने आए.

Vaccination: ऑनलाइन अपॉइंटमेंट में मुश्किल

1 मई से सभी वयस्कों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत होनी है लेकिन 18 वर्ष से 45 की उम्र के बीच के लोग अभी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक नहीं करवा पा रहे हैं क्योंकि राज्य वैक्सीन की उपलब्धता के मुताबिक वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी देंगे जिसके बाद वैक्सीनेशन के लिए अपॉइंटमेंट मिलेगा. 18 से 45 साल के बीच के लोग राज्य के वैक्सीनेशन सेंटर या निजी अस्पतालों में जाकर टीका लगवा सकेंगे.

इन राज्यों में अब तक सबसे ज्यादा टीकाकरण

Vaccination: कोरोना के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 1,55,78,162 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें से 1.31 करोड़ को पहली डोज दी गई है.

राजस्थान में 1,28,12,973 वैक्सीन डोज लगाई गई हैं और 1.06 करोड़ को पहली खुराक. उत्तर प्रदेश में भी 1,21,69,510 में से 1,00,19,065 को पहली डोज लगाई गई है. पश्चिम बंगाल और गुजरात में भी एक करोड़ से ज्यादा कुल वैक्सीन डोज लगाई गई है.

बढ़ता कोरोना संकट

देश भर में एक दिन में रिकॉर्ड 3.79 लाख मामले सामने आए हैं और 3645 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 3,79,257 नए संक्रमित पाए गए हैं जिसके साथ देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,83,76,524 पहुंच गया है. अब तक 2,04,832 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. देश में फिलहाल 30,84,814 लोगों का इलाज चल रहा है. एक्टिव मामलों की दर 16.79 फीसदी हो गई है और रिकवरी रेट 82.1 फीसदी.

भारत में अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग कोरना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक कल 2,69,507 लोग ठीक हो गए हैं.

Published - April 29, 2021, 10:50 IST