कोविड वैक्सीन अपडेट: 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर सभी को वैक्सीन, राज्य सीधे कंपनी से खरीद सकेंगे वैक्सीन

Vaccination Phase 3: उत्पादक 50% हिस्सा सीधे राज्य सरकारों को सप्लाई कर सकते हैं. तय कीमत पर इन वैक्सीन को खुले बाजार में भी बेचा जा सकेगा.

vaccination, chhattisgarh, Chhattisgarh CM, Vaccine Reservation, Cowin portal, CGteeka

Picture Courtesy: PTI

Picture Courtesy: PTI

Vaccination Phase 3: भारत सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए पात्र करने की घोषणा की है. 1 मई से शुरू होने वाले तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में भारत में सभी वयस्कों को कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगाई जा सकेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही सरकार ने वैक्सीन उत्पादकों से राज्यों को सीधे वैक्सीन खरीदने की छूट दे दी है.

वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने से ज्यादा तेजी से टीका लगाया जा सकेगा और भारत में हर्ड इम्यूनिटी तक पहुंचने का लक्ष्य भी जल्दी हासिल हो सकने की ओर कदम बढ़ाया गया है. इससे पहले 1 अप्रैल से शुरू हुए दूसरे चरण में 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहम बैठक के बाद कहा है कि सरकार पिछले एक साल से कम से कम सयम में ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रायसरत है. प्रधानमंत्री ने बैठक के बाद ये फैसले लिए हैं.

वैक्सीनेशन के तीसरे चरण (Vaccination Phase 3) में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को रियायतें दी जाएंगी ताकि वे उत्पादन बढ़ा सकें और साथ ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से सहयोग मिल सके.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वैक्सीन उत्पादक कुल प्रोडक्शन का 50 फीसदी हिस्सा सीधे राज्य सरकारों को सप्लाई कर सकते हैं. एक तय कीमत पर इन वैक्सीन को खुले बाजार में भी बेचा जा सकेगा. राज्यों को भी इनसे सीधे वैक्सीन खरीदने का अधिकार दिया गया है. इसके अलावा राज्य अपने मुताबिक 18 साल से ऊपर के दायरे में उम्र सीमा तय कर सकते हैं.

सरकार अब तक के तरह प्राथमिकता वर्ग और जिन्हें इसकी जरूरत है उनके लिए मुफ्त में वैक्सीन मुहैया कराती रहेगी. इसमें हेल्थ क्रमचारी, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोग शामिल हैं.

Published - April 19, 2021, 07:42 IST