नवंबर के अंत तक सभी पात्र लोगों को कोविड-19 टीका लगाएंगे: कर्नाटक सरकार

Vaccination: कर्नाटक को अब तक 1,22,20,510 टीके मिले हैं जिसमें कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों शामिल हैं. राज्य में अब तक 1,13,61,234 लोगों का टीकाकरण किया गया है

Vaccination, Vaccination Third Phase, Vaccination Drive, Guidelines for Vaccine, Vaccine for All, Vaccine for Above 18 years

Picture: PTI

Picture: PTI

Vaccination Drive: कर्नाटक सरकार ने नवंबर के अंत तक राज्य में सभी पात्र लोगों को कोरोना वायरस-रोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा है.

स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने बुधवार को कहा, ‘‘हमारा प्रमुख उद्देश्य अक्टूबर के अंत या नवंबर के अंत तक सभी का टीकाकरण करना है। हमारे सभी प्रयास साल के अंत तक प्रत्येक नागरिक को टीका लगाने की दिशा में जारी हैं.’’

उन्होंने संवाददाताओं से बात कर पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशील्ड की दो लाख खुराक प्राप्त करने की घोषणा की.

सुधाकर ने कहा कि वर्ष के अंत तक टीकाकरण अभियान के तहत सभी को पहली और दूसरी खुराक दे दी जाएगी.

इसके अलावा, भारत बायोटेक द्वारा उत्पादित कोवैक्सिन पर जोर दिया गया है, जो कोलार के मलूर में अपनी विनिर्माण इकाई स्थापित कर रहा है, जिसकी अगस्त अंत तक चार से पांच करोड़ टीकों काउत्पादन करने की क्षमता होगी.

उन्होंने यह भी कहा कि कर्नाटक में स्पुतनिक टीके का उत्पादन हो सकता है.

उन्होंने कहा, “राज्य में दो टीकों के उत्पादन ने देश में किसी भी अन्य राज्य से पहले सभी के टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने की आशा जगाई है.”

सुधाकर ने कहा, “हमने पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को दो करोड़ कोविशील्ड टीकों का ऑर्डर दिया है. आज हमें दो लाख खुराक मिली हैं.”

उन्होंने कहा, ‘कुल मिलाकर, हमें 1,22,20,510 टीके मिले हैं जिसमें कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों शामिल हैं. हमने राज्य में अब तक 1,13,61,234 लोगों का टीकाकरण किया है.”

Published - May 19, 2021, 04:38 IST