भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई गई, 20 लाख से ज्यादा डोज दिए

Vaccination: देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने कोविड-19 का पहला टीका लगवा लिया है. टाटा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी.

covid 19, covid latest update, covid news, corona cases, corona new cases, unani medicines

मोदी सरकार ने कोरोना की वैक्सीन पर अब तक 9725 करोड़ किए खर्च

मोदी सरकार ने कोरोना की वैक्सीन पर अब तक 9725 करोड़ किए खर्च

Vaccination Update: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) से बचाव के लिए एक दिन पहले यानी 12 मार्च को 20 लाख से अधिक खुराकें लोगों को दी गई हैं. एक दिन में टीके की यह सर्वाधिक खुराक है.

देश में 16,39,663 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जिनमें स्वास्थ्य कर्मी (HSW) और अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मी (FLW) शामिल हैं. इनमें से 4,13,874 लोगों को टीके की दूसरी खुराक भी दे दी गई है.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ भारत ने 16 जनवरी को शुरू हुए देशव्यापी टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) में एक अहम पड़ाव पार कर लिया है. टीकाकारण अभियान के 56वें दिन (12 मार्च) 30,561 सत्रों में टीके की 20 लाख से अधिक (20,53,537) खुराकें दी गईं.’’

बयान में कहा गया कि ये एक दिन में दी गई टीके की खुराक की सर्वाधिक संख्या है.

एक रिपोर्ट के अनुसार 4,82,314 सत्रों के माध्यम से टीकों की 2.82 करोड़ से अधिक (2,82,18,457) खुराक दी गई हैं.

Vaccination Update: बयान में कहा गया,‘‘इनमें 72,93,575 एचसीडब्ल्यू (पहली खुराक), 41,94,030 एचसीडब्ल्यू (दूसरी खुराक), 72,35,745 एफएलडब्ल्यू (पहली खुराक) और 9,48,923 एफएलडब्ल्यू (दूसरी खुराक), अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 12,54,468 लोगों को (पहली खुराक) और 60 वर्ष से अधिक आयु के 72,91,716 लोग शामिल हैं.

रतन टाटा को लगा कोरोना टीका

देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने कोविड-19 का पहला टीका लगवा लिया है. टाटा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी.

टाटा ने उम्मीद जताई कि जल्द ही सभी को कोरोना वायरस महामारी से संरक्षण मिल जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘आज मैंने कोविड-19 का पहला टीका लगवा लिया. यह काफी आसान और दर्दरहित है.’’

टाटा ने यह टीका ऐसे समय लगाया है जबकि देश में संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे है. टाटा ने कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से चाहता हूं कि सभी की इस महामारी से प्रतिरक्षा हो और संरक्षण मिले.’’

Published - March 13, 2021, 02:51 IST