उत्तर पश्चिम दिल्ली में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण, 6.34 लाख टीके की खुराक दी गईं

Vaccination In Delhi: 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से दिल्ली में 52.84 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गयी है

COVID Update, coronavirus second wave, COVID-19, COVID Deaths, Vaccination

Picture: PTI

Picture: PTI

Vaccination In Delhi: उत्तर पश्चिम दिल्ली ने 6.34 लाख टीके की खुराक दी है, जो दिल्ली (Vaccination In Delhi) के किसी भी जिले में सर्वाधिक है. वहीं, उत्तर पूर्वी क्षेत्र में सिर्फ 3.15 लाख लोगों को ही टीका मिला है.

केंद्र के साथ साझा सरकारी आंकड़े के अनुसार 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से दिल्ली में 52.84 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गयी है.

इनमें से 36.79 लाख को कोविशील्ड की खुराक और 16.04 लाख को कोवैक्सीन की खुराक दी गयी है. 10 मई को सर्वाधिक 1.41 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ.

आंकड़े के अनुसार कम से कम 11.87 लाख लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं और 23.71 लाख पुरुषों एवं 17.24 लाख महिलाओं को टीके की एक खुराक मिल चुकी है. उत्तर पश्चिम जिले में अधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर तक 6.34 लाख खुराकें दी हैं जो शहर में अब तक का सर्वाधिक है.

यहां इतनी दी गई हैं खुराक

पश्चिम दिल्ली जिले में 6.29 लाख खुराकें दी गयी हैं. मध्य दिल्ली में 5.55 लाख, दक्षिणी दिल्ली में 5.55 लाख और दक्षिण पश्चिम जिले में टीके की 5.37 लाख खुराकें दी गयी हैं.

दक्षिण पूर्वी दिल्ली में अब तक 4.84 लाख खुराकें ही दी गयी हैं. नयी दिल्ली में यह आंकड़ा 4.68 लाख, उत्तर दिल्ली में 3.74 लाख, शाहदरा में 3.73 लाख, पूर्वी दिल्ली में 3.34 लाख और उत्तर पूर्वी दिल्ली में 3.15 लाख है.

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि जिलों में दी गयी टीकों की खुराक की संख्या टीकाकरण केंद्रों की संख्या और टीका लेने की पात्र आबादी पर आधारित है.

दिल्ली को 45 साल से अधिक उम्र के लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों के मद में केंद्र से अब तक टीके की 47.44 लाख खुराकें मिली हैं.

18-44 साल के उम्र वर्ग के लिए अब तक कंपनियों से सीधे तौर पर 8.17 लाख टीके की खुराक खरीदी गयी है.

टीके की कमी के कारण दिल्ली सरकार ने 22 मई से 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण स्थगित कर दिया है.

Published - May 28, 2021, 06:24 IST