18 से 44 वर्ष के लोगों का गुजरात के 10 जिलों में कल से शुरू होगा वैक्‍सीनेशन

Vaccination: राज्य सरकार पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड की 2 करोड़ और हैदराबाद की भारत बायोटेक से कोवेक्सिन की 50 लाख खुराक खरीदेगी

Vaccination Certificate, passport, covid

PTI

PTI

गुजरात के 10 जिलों में कल से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्‍सीनेशन (Vaccination) शुरू होने जा रहा है. आज शाम तक तीन लाख डोज गुजरात को मिल जाएंगी. वहीं, इस माह तक 11 लाख डोज और मिलने वाली हैं. वहीं, अब तक स्वास्थ्य कर्मचारी, फ्रन्टलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों सहित अब तक राज्य में कुल 1.20 करोड लोगों कावैक्‍सीनेशन (Vaccination) किया जा चुका है. जिसमें 95.64 लाख लोगों को पहली खुराक और 21.93 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गई है.

वैक्सीनेशन पर मुख्यमंत्री का बयान

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक लाइव संबोधन में कहा कि 10 जिलों में अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, कच्‍छ, मेहसाणा, भरूच, गांधीनगर शामिल हैं. यहां 18 से 44 उम्र के लोगों का शनिवार से वैक्‍सीनेशन शुरू हो जाएगा. तीन लाख डोज शुक्रवार शाम तक आ जाएंगी और 11 लाख इस माह तक और मिल जाएंगी. वहीं, अब तक गुजरात ने 2.5 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है. जिस तरह गुजरात ने टीकाकरण के पिछले चरणों में देश का नेतृत्व किया है, उसी तरह इस टीकाकरण अभियान में शामिल होकर देश के शीर्ष राज्यों में स्थान पाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं. उन्होंने कहा की स्वास्थ्य कर्मचारी, फ्रन्टलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों सहित अब तक राज्य में कुल 1.20 करोड लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. जिसमें 95.64 लाख लोगों को पहली खुराक और 21.93 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गई है.

मुफ्त टीका लगाया जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग टीकाकरण कराने के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्र में आते हैं, उन्हें मुफ्त टीका लगाया जाएगा. राज्य सरकार ने पहले टीकाकरण के लिए 1.5 करोड़ वैक्‍सीन का ऑर्डर दिया था, उसमें 1 करोड़ की बढोतरी की गई है. इसके लिए राज्य सरकार को पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड वैक्सीन की 2 करोड़ खुराक और हैदराबाद की भारत बायोटेक से कोवेक्सिन की 50 लाख खुराक खरीदेगी. राज्य में 28 अप्रैल से 18 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्‍सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Published - April 30, 2021, 09:33 IST