गुजरात में भी 18 साल से ऊपर के लोगों को लगेगी मुफ्त वैक्सीन, यूं कराएं रजिस्ट्रेशन

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ऐलान किया है कि राज्य में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी. राज्य ने 1.5 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर भी दिया है.

Vaccination for all above 18, vaccination, covid 19, gujarat, CM vijay Rupani

Pic Courtesy: PTI

Pic Courtesy: PTI

अन्य राज्यों की तरह गुजरात में भी 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को नि: शुल्क वैक्सीन दी जाएगी. राज्य सरकार ने इसके लिए कोवीशील्ड की 1 करोड़ डोज और कोवैक्सीन की 50 लाख डोज का ऑर्डर दे दिया है.

सरकार ने ऐलान किया है कि सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. इस उद्देश्य के लिए, राज्य सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट से कोवीशील्ड वैक्सीन की 1 करोड़ और भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 50 लाख डोज का ऑर्डर दे दिया है.

6,000 सेंटरों में हो रहा वैक्सीनेशन

गुजरात में लगभग 6,000 सरकारी और निजी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक आयु के स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और नागरिकों का टीकाकरण करने मे अग्रसर है. राज्य में अब तक 1 करोड़ 13 लाख वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. गुजरात में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 4.85 करोड़ नागरिक हैं. इन सभी को वैक्सीन लगने में 1 साल तक का समय लग सकता है.

इस तरह से होगा रजिस्ट्रेशन

वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी. वैक्सीनेशन के लिए 18 से 44 साल के किसी भी व्यक्ति को कोविन वेब पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और अपॉइंटमेंट लेना होगा. टीकाकरण केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा.

रजिस्ट्रेशन ओटीपी के जरिए ऑनलाइन ही होगा. इसके अलावा, जब आप वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण केन्द्र पर जाते हैं तो साथ में आधार कार्ड साथ में अवश्य रखें.

टीकाकरण केन्द्रों को टीकाकरण का रिकॉर्ड रखना पड़ेगा और नागरिको को डिजिटल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देना होगा. कोविड केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में कोविड चेन उपकरण और जगह होनी चाहिए. इसके अलावा, कोविड सेंटरों को वैक्सीन के स्टॉक और कीमत की जानकारी भी देनी होगी.

Published - April 26, 2021, 06:13 IST