आज से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन, रजिस्ट्रेशन से लेकर वैक्सीन के बारे में पढ़ें सारी जानकारी

Vaccination Drive: कोविड-19 को रोकने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है, एक दिन में 72,330 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 459 लोगों की मौत हो गई है.

Coronavirus, corona, covid 19, corona cases in india, covid cases

Picture: PTI

Picture: PTI

Vaccination Drive: आज से देशभर में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. 45 वर्ष यानि 1 जनवरी 1977 से पहले जन्म लिए सभी लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं. आज से कोविन पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए www.cowin.gov.in पर जाकर लॉग-इन कर सकते हैं. कुल 47,859 सेंटर्स पर वैक्सीन लगाई जा रही है जिसमें से 42,349 सरकारी सेंटर्स हैं और 5,510 प्राइवेट सेंटर्स हैं.

कल शाम के 7 बजे के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 3 करोड़ सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगाई जा चुकी है जबकि 45 वर्ष से ऊपर के 76.74 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है. देशभर में कुल वैक्सीनेशन 6.5 करोड़ के करीब हो गया है.

देशभर में एक दिन में 72,330 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 459 लोगों की मौत हो गई है. ये 5 अक्टूबर 2020 के बाद एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं 6 दिसंबर 2020 के बाद एक दिन में इतने लोगों की मौत हुई है. कोरोना के दूसरे लहर के गहारते संकट को रोकने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन (Vaccination Drive) जरूरी है.

कौन सी वैक्सीन लगेगी?

Vaccination Drive: भारत में फिलहाल दो वैक्सीन लगाई जा रही है. एक है सीरम इंस्टिट्यूट की मैन्युफैक्चर की गई कोविशील्ड जिसे ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका ने मिलकर डेवलप किया है. वहीं दूसरी है कोवैक्सीन जो भारत की ही कंपनी भारत बायोटेक ने डेवलप किया है. इस वैक्सीन की कारगर क्षमता 81 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दोनों वैक्सीन सुरक्षित हैं. वहीं मंत्रालय ने कोविशील्ड का दूसरा डोज लगवाने के लिए अंतराल की अवधि बढ़ाई है. अब कोविशील्ड 4-8 हफ्तों के बीच लगाई जा सकेगी.

कैसे कराएं वैक्सीन रजिस्ट्रेशन?

Vaccination Drive: आप कोविन की वेबसाइट ( https://selfregistration.cowin.gov.in/ ) से खुद ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या फिर खुद ही आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर करवा सकते हैं. आपको अपने मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके बाद उसी नंबर पर OTP आएगी.

कितने लोगों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं?

एक मोबाइल नंबर के जरिए अधिकतम 4 लोगों के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन हो सकता है. इस रजिस्ट्रेशन के लिए कोई चार्ज नहीं भरना होगा. हालांकि, प्राइवेट अस्पताल में जाकर जब वैक्सीन लगवाएंगे तब एक डोज के लिए अधिकतम 250 रुपये देना पड़ सकता है जबकि सरकारी वैक्सिनेशन सेंटर में कोविड-19 का टीका मुफ्त में लगाया जा रहा है.

किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत?

रजिस्ट्रेशन (Vaccine Registration) के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार, पेंशन पासबुक, वोटर आईडी कार्ड में से किसी का भी इस्तेमाल कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

रजिस्ट्रेशन के बाद क्या है प्रक्रिया?

Vaccination Drive: लॉग-इन करने के बाद आप पिन कोड के जरिए या राज्य और जिला चुनकर अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर का अपाइंटमेंट ले सकते हैं. ऑनलाइन ही इस अपॉइंटमेंट की स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही इसे कैंसल करने या रीशेड्यूल करने की भी सुविधा है. हालांकि ध्यान रहे कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Vaccine Registration) सिर्फ कोविन पोर्टल यानि वेबसाइट पर है, ऐप का इस्तेमाल रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं हो रहा.

दूसरा डोज कब लगेगा?

दूसरा डोज लगाने के लिए आपको खुद ही कोविन पोर्टल पर शेड्यूल चुनना होगा. अब कोविन पर अपने आप दूसरे डोज का शेड्यूल नहीं तय होगा. आपको याद दिलाने के लिए फोन पर एलर्ट वाले मैसेज आते रहेंगे.

ICMR के आंकड़ों के मुताबिक अब तक देशभर में 24.47 करोड़ सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है.

Published - April 1, 2021, 10:35 IST