Vaccination Drive: नई वैक्सीन नीति के तहत 5 दिन में लगाए गए 3.27 करोड़ टीके

Vaccination Policy: भारत में अब तक कुल 31.5 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 5,52,11,154 को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

Vaccination Policy, Vaccination Drive, Vaccination Policy, Record vaccination, COVID-19 vaccination

कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए कतार में इंतजार करते लोग. PTI

कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए कतार में इंतजार करते लोग. PTI

Vaccination Policy: नई वैक्सीन नीति के लागू होने के बाद से भारत में सवा 3 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 21 जून से शुरू नई वैक्सीन नीति के अंतर्गत पिछले 5 दिनों में कुल 3,27,23,427 टीके लगाए गए हैं. गौरतलब है कि भारत को पहले 3 करोड़ टीके लगाने में 2 महीने का समय लग गया था जबकि, अब सिर्फ 5 दिनों में ही ये आंकड़ा हासिल कर लिया गया है.

गौरतलब है कि 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान को 3 करोड़ का लक्ष्य हासिल करने में 2 महीने का समय लगा था. 15 मार्च को भारत में कुल 3 करोड़ टीके लगाए गए थे. नई वैक्सीन नीति के तहत केंद्र सरकार ही वैक्सीन उत्पादकों से टीके खरीद रही है और राज्यों में वितरण कर रही है. 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण मुफ्त कर दिया गया है. हालांकि, निजी अस्पतालों में अब भी फीस देकर टीका लगवाया जा सकता है.

पिछले 5 दिनों में टीकाकरण
25 जून 6119169
24 जून 6073912
23 जून 6489599
22 जून 5424374
21 जून 8616373
कुल 32723427

भारत में अब तक 31.5 करोड़ टीके लगाए गए हैं

भारत में अब तक कुल 31.5 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 5,52,11,154 को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. यानी साढ़े 5 करोड़ लोगों का टीकाकरण पूरा हो गया है. वहीं, 25,98,34,772 को टीके की पहली खुराक दी गई है.

पिछले 24 घंटों में 61,19,169 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया है जिसमें से 9,16,744 को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है और 52,02,425 को टीके की पहली डोज लगाई गई है.

महाराष्ट्र में 3 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए इस साल 16 जनवरी को राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से महाराष्ट्र (Maharashtra) तीन करोड़ कोविड​​-19 टीके (COVID-19 Vaccine) लगाने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है. राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) डॉ प्रदीप व्यास ने बताया कि महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार तक टीके की 2,97,23,951 खुराकें दी गई थीं, जबकि तीन करोड़ का आंकड़ा शुक्रवार को दोपहर लगभग दो बजे तक पहुंच गया.

उन्होंने कहा, ‘दिन के दो बजे तक टीके की कुल खुराक की संख्या 3,00,27,217 तक पहुंच गई.’

इन राज्यों में सबसे ज्यादा टीके लगाए गए

महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा टीके उत्तर प्रदेश में लगाए गए हैं. यहां अब तक कुल 2,98,66,130 टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 2,56,07,271 को वैक्सीन की पहली डोज ही लगाई गई है और 42 लाख से ज्यादा को दोनों डोज मिली है.

राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल में भी 2 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं. मध्य प्रदेश में 1.88 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है.

Published - June 26, 2021, 11:59 IST