कोरोना के खिलाफ देश भर में चल रहे टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) में भारत दिन- प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. टीकाकरण में आई यह तेजी, इस देश को न सिर्फ आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रही है, बल्कि वैश्विक पटल पर इस वायरस के प्रति चल रही लड़ाई को और अधिक मजबूती व सकारात्मकता प्रदान कर रही है. भारत में अब तक कुल 13 करोड़ 1 लाख 19 हजार 310 से भी ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है. बीते दिन यानि 20 अप्रैल को देशभर में 29 लाख से अधिक लोगों को यह टीका (Vaccine) लगाया गया है. इस दौरान कुल 19 लाख 86 से ज्यादा लोगों को पहली डोज और 10 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में कुछ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में एक भी मौत नहीं हुई है. इनमें दमन-दीव, दादरा और नागर हवेली, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, लक्षद्वीप, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.
हेल्थ केयर वर्कर्स की बात करें तो अभी तक कुल 92 लाख 1 हजार 728 लोगों को पहली खुराक, जबकि 58 लाख, 17 हजार, 262 लोगों को दूसरी खुराक दी जी चुकी है. कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) में सरकार की मुस्तैदी और लोगों के पारस्परिक सहयोग के चलते 1 करोड़ 15 लाख, 62 हजार से भी ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स को इस टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. वहीं इसी श्रेणी में 58 लाख लोगों को दूसरी खुराक (Vaccine Dose) भी दी जा चुकी है.
9 States/UTs report No death in the last 24 hours.
D&D & D&N, Meghalaya, Tripura, Sikkim, Mizoram, Lakshadweep, Nagaland, A&N Islands and Arunachal Pradesh.
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 21, 2021
45 से 60 वर्ष के आयुवर्ग के नागरिकों की बात करें तो कुल 4 करोड़ 35 लाख, 25 हजार 687 से भी अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन (Vaccine) का पहला टीका लगाया जा चुका है, जबकि इसी आयुवर्ग के 14 लाख 95 हजार 656 लोगों को दूसरा टीका भी लगाया जा चुका है.
सीनियर सिटीजन यानी कि वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा भी इस टीकाकरण अभियान में सरकार को भरपूर सहयोग मिल रहा है. 60 वर्ष से ऊपर की उम्र के 4 करोड़ 73 लाख से भी ज्यादा नागरिकों को इस टीके (Vaccine) की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 53 लाख से भी अधिक वरिष्ठजनों को इस टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
राज्यों की अगर बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 1 करोड़ 14 लाख, राजस्थान में 98 लाख, यूपी में 93 लाख, गुजरात में 91 लाख से भी ज्यादा लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है. वहीं केंद्रशासित प्रदेशों की सूची की अगर बात करें तो दिल्ली में 22 लाख, पुड्डुचेरी में 1.54 लाख, नागालैंड में 1.22 लाख, लद्दाख में 68 हजार, लक्षदीप में 15 हजार से भी अधिक लोगों को इस टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु में 48 लाख, आंध्र प्रदेश में 47 लाख, ओडिशा में 50 लाख, केरल में 60 लाख, कर्नाटक में 75 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
उत्तर-पूर्वी राज्यों की सूची के तहत मणिपुर में 1.57 लाख, मेघालय में 1.74 लाख, त्रिपुरा में 9.10 लाख, अरुणाचल प्रदेश में 1.80 लाख से भी ज्यादा नागरिकों को टीका लगाया जा चुका है.
देशभर में कुल वैक्सीन की 59% डोज 13 राज्यों में लगाई गई है, जिसमें महाराष्ट्र (9.95%), राजस्थान (8.80%), उत्तर प्रदेश (8.55%), गुजरात (8.31%), पश्चिम बंगाल (7.08%), कर्नाटक (5.97), मध्य प्रदेश (5.91) और केरल (4.80%) शामिल हैं.
स्रोत: PBNS