उत्तर प्रदेश (UP Lockdown News) में बढ़ते कोरोना मामलों की रोकथाम के लिए राज्य में वीकेंड लाकडाउन का समय बढ़ाया गया है. राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि 30 अप्रैल की शाम से लागू वीकेंड लॉकडाउन 4 मई (मगंलवार) की सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा. राज्य में शनिवार, रविवार और सोमवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ आवश्यक सुविधाएं ही जारी रहेंगी.
उत्तर प्रदेश में रिकवरी रेट राजस्थान के बाद सबसे कम है. यहां रिकवरी रेट 73.6 फीसदी के करीब है. वहीं राज्य में एक दिन में 265 लोगों की मौत हुई है और 29,751 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 35 हजार से ज्यादा है. यानी ठीक होने वालों की संख्या नए संक्रमितों से ज्यादा रही जो एक अच्छा संकेत है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कुल 11,82,848 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है. इसमें से 8,70,864 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में 11,943 लोग कोविड-19 की वजह से जान गंवा चुके हैं. यहां मृत्यु दर 1 फीसदी के करीब है.
उत्तर प्रदेश में भी 1,21,69,510 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से 1,00,19,065 को पहली डोज लगाई गई है.
यूपी में चौथे और आखिरी चरण के पंचायती चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस चरण में 5.27 लाख उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसला होगा. आज 17 जिलों की 2.10 लाख से ज्यादा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है.