Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि राज्य में गंभीर संक्रमण वाले कोविड-19 मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन निजी और सरकारी अस्पताल, दोनों में, मुफ्त मुहैया कराया जाएगा. जिन कोविड पॉजिटिव मरीजों की स्थिति गंभीर होती है सिर्फ उनके इलाज के लिए ही रेमडेसिविर इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है. मेडिकल एक्सपर्ट्स की माने तो इसे सिर्फ डॉक्टरों की सलाह पर ही लेना चाहिए क्योंकि सेहत पर इसका बुरा असर भी पड़ सकता है.
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने निजी अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन जरूरतमंदों को नि:शुल्क देने के निर्देश दिए हैं।
निजी अस्पताल द्वारा जारी किए गए पर्चे के आधार पर जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी इंजेक्शन को नि:शुल्क उपलब्ध कराएंगे। pic.twitter.com/4hqUtXuztE
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 27, 2021
योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि राज्य सरकारी अस्पतालों के लिए रेमडेसिविर का इंतजाम कराएगा जबकि प्राइवेट अस्पतालों को उसे बाजार से खुद खरीदना होगा. लेकिन अगर निजी अस्पताल बाहर से रेमडेसिविर नहीं खरीद पाते तो डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट और चीफ मेडिकल ऑफिसर सीधे मरीज तक इंजेक्शन पहुंचाएंगे.
मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए ये भी कहा है कि कोरोना के इलाज से जुड़ी दवाओं की जमाखोरी करने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत राज्य (Uttar Pradesh) में ऐसी जमाखोरी करने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी. वहीं, उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया कि राज्य में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कोई कमी नहीं है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कल 33,574 नए मामले सामने आए हैं और 249 लोगों की मौत हुई है. राज्य में सामने आए मामलों की ये सर्वाधिक संख्या है.