उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में निजी अस्पताल में 'ऑक्सीजन की कमी' से पांच कोविड मरीजों की मौत

Uttar Pradesh Oxygen Supply: परिजनों ने आरोप लगाया है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण 5 कोविड मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल ने आरोप को गलत बताया.

Oxygen Cylinder, oxygen, corona cases, covid 19, medical oxygen demand, medical oxygen

अलीगढ़ जिले के एक निजी अस्पताल में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Shortage) के कारण कोरोना वायरस से संक्रमित पांच मरीजों की मौत के बाद बीती रात उनके परिजन ने हंगामा किया. अलीगढ़ के नौरंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित गांधी पार्क इलाके के एक निजी अस्पताल में बुधवार रात कोरोना वायरस से संक्रमित पांच मरीजों की कुछ ही समय के अंतराल में मौत हो गई.

मृतकों में शामिल अनिल कश्यप (50) के भाई श्याम कश्यप ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया ‘‘अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Shortage) के कारण एक के बाद एक, पांच कोविड मरीजों की मौत हो गई. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन के 40 सिलिंडर मंगवा कर मामले की लीपापोती की कोशिश शुरू कर दी है.’’

उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन थी तो रात नौ बजे अचानक ऑक्सीजन की आपात आपूर्ति की मांग क्यों की गई ?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मरीजों की मौत से नाराज उनके परिजन ने अस्पताल में खूब हंगामा किया. सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजन को समझा-बुझा कर शांत किया.

उधर, अस्पताल के मालिक डॉक्टर संजीव शर्मा ने ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Shortage) के आरोपों को गलत बताया और कहा कि किसी भी मरीज की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत नहीं हुई है.

उन्होंने कहा कि वे सभी मरीज वेंटिलेटर पर थे और यह महज इत्तेफाक है कि उनकी थोड़े समय के अंतराल पर मौत हो गई. अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है.

नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार ने बताया ‘‘ बुधवार की रात करीब नौ बजे अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन की आपात आपूर्ति की मांग की. अस्पताल को रात 10 बजे तक ऑक्सीजन उपलब्ध करा दी गई. बहरहाल, मरीजों की मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है.’’

Published - April 22, 2021, 12:00 IST