अमेरिका में वैक्सीनेशन पूरा होने के बाद लोग बिना मास्क के बाहर निकल सकेंगे

US Mask Relaxation: अमेरिकी में 12.02 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है जो कुल आबादी का 36.2 फीसदी हिस्सा है

covid 19, corona cases, covid 19 latest update

COVID-19, Pic: Pixabay

COVID-19, Pic: Pixabay

अमेरिकी (US) स्वास्थ्य विभाग सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने कोरोना संकट के बीच उन लोगों को मास्क लगाने की अनिवार्यता से राहत दी है जिनका वैक्सीनेशन पूरा हो गया है. वैक्सीन का दूसरा डोज लगने के 2 हफ्ते बाद वैक्सीनेशन को पूरा माना जाता है.

CDC ने कहा है कि ऐसे लोग मास्क बिना पहने भी सामान्य जीवन में लौट सकते हैं. हालांकि कार्यस्थल या स्थानीय दुकानों में जहां की गाइडलाइन में मास्क लगाने की बाध्यता होगी वहां इसका पालन करना होगा.

गौरतलब है कि अमेरिकी (US) में 12.02 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है जो कुल आबादी का 36.2 फीसदी हिस्सा है. इस तबके के लिए रियायत दी गई है. वहीं 15.52 करोड़ या आबादी के 46.8 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है.

वैक्सीनेशन कब होता है पूरा?

वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के 2 हफ्ते बाद वैक्सीनेशन को पूरा माना जाता है. यानी इस स्थिति में आकर आपके शरीर में कोविड-19 से लड़ने की प्रतिरोधी क्षमता आ गई होती है. वहीं एक डोज वाली वैक्सीन के भी 2 हफ्ते बाद वैक्सीनेशन पूरा माना जाता है.

CDC ने कहा है कि अगर व्यक्ति कोई और दवाएं भी ले रहा है जिससे इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है तो वे लोग भी वैक्सीनेशन के बाद कोरोना से जुड़े सुरक्षा के कदम उठाते रहें.

ऐसे लगो अगर अमेरिका के अंदर ही कहीं यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें दोबारा टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है, ना ही उन्हें यात्रा के बाद क्वारंटीन में रहने की जरूरत है.

हालांकि, CDC के फैसले पर कई लोगों ने सवाल भी उठाए हैं.

ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल करते हुए कहा है कि कई बार स्थानीय बिजनेस पर ग्राहक आकर कहते हैं कि उन्हें मास्क लगाने की जरूरत नहीं है.

कुछ लोगों ने इस सिस्टम के दुरुपयोग की भी चिंता जताई है और कहा है कि ये कैसे पता चलेगा कि किसका वैक्सीनेशन पूरा हो गया है और किसका नहीं. लोगों का मानना है कि इस तरह के बयान से पहले थोड़ा और इंतजार करना चाहिए था.

Published - May 15, 2021, 12:30 IST