UP Vaccination: कल से इन 7 जिलों में 18-44 वर्ष के लोगों को लगेगी वैक्सीन

UP Vaccination: भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को 50-50 लाख वैक्सीन डोज के लिए ऑर्डर दिया गया है. इसके साथ ही 4-5 करोड़ वैक्सीन डोज खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर लाया जाएगा. 

Vishwakarma Shram Samman Yojana, training, loan, labour, up govt, cm

UP Vaccination: उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका लगाने के पहले चरण की शुरुआत वे 1 मई से कर रहे हैं. राज्य के 7 जिलों में वैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी. ये वो जिलें हैं जहां कोविड-19 के एक्टिव मामले 9000 से ज्यादा हैं.

स्वास्थ्य अधिकारी अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा, “1 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है. इस पहले चरण में उन जिलों में शुरुआत की जा रही है जहां एक्टिव मामले 9000 से ज्यादा हैं. इसके बाद दूसरे शहरों में भी इसका विस्तार किया जाएगा.”

उत्तर प्रदेश के इन 7 जिलों में मिलेगी वैक्सीन

सभी वयस्कों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली में शुरुआत की जाएगी.

प्रसाद ने जानकारी दी है कि इसके लिए तैयार किए सॉफ्टवेयर का परीक्षण भी इन जिलों में किया जाएगा. हालांकि उन्होंने वैक्सीन की उपलब्धता और कितने लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है इस पर जानकारी नहीं दी है.

राज्य सरकार ने ग्लोबल टेंडर के जरिए 4 से 5 करोड़ वैक्सीन डोज खरीदने की तैयारी की है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को 50-50 लाख वैक्सीन डोज के लिए ऑर्डर दिया गया है. इसके साथ ही 4-5 करोड़ वैक्सीन डोज खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर लाया जाएगा.

उत्तर प्रदेश में अब तक 1.23 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है, जिसमें से 1.01 करोड़ लोगों को पहली डोज और 22.33 लाख लोगों को दूसरी डोज दी गई है.

Published - April 30, 2021, 07:19 IST