UP में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू, जानिए किन जगहों पर क्या खुला और बंद रहेगा

UP के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन जिलों में 600 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं वहां पर एक और हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा.

Vishwakarma Shram Samman Yojana, training, loan, labour, up govt, cm

कोविड की दूसरी लहर के चलते लगाए गए लॉकडाउन में अब ढील का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में आ रही गिरावट को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोविड लॉकडाउन में ढील देने का ऐलान किया है. कल यानी 1 जून से राज्य में इन पाबंदियों में ढील दी जाएगी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन जिलों में 600 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं वहां पर एक और हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने 55 जनपदों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी है. सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कुछ शर्तों के साथ ढील दी जाएगी

कम केस वाले जिलों में मिलेगी ढील

राज्य सरकार के ऐलान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत कंटेनमेंट जोन के बाहर मौजूद दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक खोलने के साथ होगी. राज्य अधिकारियों का कहना है कि उन इलाकों में बाजारों को खोलने की इजाजत दी गई है जहां संक्रमण के मामले 600 से कम हैं.

स्कूल, कॉलेज रहेंगे बंद

हालांकि, मार्केट्स को छोड़कर स्कूल, कॉलेज, एजूकेशनल संस्थान बंद रहेंगे. रेस्टोरेंट और दूसरी खाने-पीने की जगहें भी डाइनिंग के लिए बंद रहेंगी. हालांकि, इनसे होम डिलीवरी को मंजूरी होगी.

इन जिलों में जारी रहेगा लॉकडाउन

आधिकारिक आदेश के मुताबिक, 600 से ज्यादा केस वाले जिलों में अभी भी लॉकडाउन जारी रहेगा यानी यहां कर्फ्यू जैसे हालात बने रहेंगे.

इन जिलों में मेरठ, लखनऊ, गाजियाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, गौतम बुद्ध नगर समेत 20 जिले शामिल हैं.

संक्रमण के मामलों में गिरावट

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि राज्य में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 41,214 रह गई है जो 30 अप्रैल की पीक संख्या 3,10, 783 की तुलना में 86.75% कम है. रविवार को 1,908 पॉजिटिव मामले आए हैं जो 24 अप्रैल को आए 38,055 मामलों की तुलना में लगभग 5% रह गए हैं.

उन्होंने कहा है कि राज्य में कोविड से रिकवरी की दर बढ़कर 96.4 फीसदी हो गई है. शनिवार को राज्य में 140 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार को पॉजिटिविटी की दर 0.6% थी. उन्होंने कहा कि शुरू से अब तक प्रदेश की कुल पॉजिटिविटी 3.4% है.

Published - May 30, 2021, 05:06 IST