UP Lockdown: बढ़ते कोरोना मामलों पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश ने शनिवार और रविवार के कर्फ्यू का ऐलान किया है. इसके साथ ही पूरे राज्य में रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. प्रदेश के गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अविनाश के अवस्थी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात 8 बजे से लॉकडाउन शुरू होगा जो सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान केवल आवश्यक सर्विस ही चालू रहेगी. वहीं नाइट कर्फ्यू सभी जिलों में जारी रहेगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लोगों से अपील की कि वे मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करें. निश्चित अंतराल पर अपने हाथों को साबुन से धोते व सैनिटाइज करते रहें. उन्हेंने ट्वीट करते हुए लिखा, “इस वैश्विक महामारी के विरुद्ध संयम एवं धैर्य हमारा सबसे बड़ा हथियार है. रात्रि 08 बजे से प्रातः 07 बजे तक प्रदेशव्यापी ‘कोरोना कर्फ्यू’ प्रभावी है. इसे सफल बनाने में प्रत्येक प्रदेशवासी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे. बहुत आवश्यकता हो, तभी घर से बाहर निकलें.”
उत्तर प्रदेश में एक दिन में 28,211 नए मरीज मिले हैं और 167 लोगों की मौत हुई है. यहां अन्य सभी राज्यों के मुकाबले उत्तर प्रदेश में एक्टिव मामलों की दर सबसे ज्यादा हैं. उत्तर प्रदेश में 23.70 फीसदी मामले एक्टिव हैं यानी उनका इलाज चल हा है. बढ़ते मामलों को रोकने के लिए वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) का ऐलान किया गया है.
प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
लॉकडाउन के कारण किसी के भी सामने आजीविका का संकट उत्पन्न न हो इसीलिए वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर हमने ‘कोरोना कर्फ्यू’ को पूरी सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है।
आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 20, 2021
योगी आदित्यनाथ ने जानकारी देते हिए ट्विटर पर लिखा है कि सभी जिलों में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बढ़ोत्तरी, आइसोलेशन व ICU बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सहित सभी चिकित्सकीय जरूरतों की उपलब्धता के साथ ही अतिरिक्त चिकित्सकों/पैरा मेडिकल स्टाफ की भी तैनाती की जा रही है.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के कल के उस फैसले पर रोक लगा दी है जिसमें उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया गया था.