Covid-19: कोरोना के कहर के बीच राहत देने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में UP सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि किसी भी राजकीय कर्मी की कोरोना (Covid-19) अथवा अन्य कारणों से मृत्यु की स्थिति में नियमानुसार परिवार के एक सदस्य को राजकीय सेवा में नौकरी दी जाएगी.
उन्होंने कहा है कि इसके अलावा, सरकारी अधिकारियों को ये भी सुनिश्चित करना होगा कि ऐसे किसी भी राजकीय कर्मी की देय धनराशि बकाया ना रहे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दिवंगत राजकीय कर्मी से सम्बन्धित सभी प्रकरणों का समय-सीमा में निस्तारण सुनिश्चित किया जाए. इस संबंध में कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए.
दिवंगत राजकीय कर्मी से सम्बन्धित सभी प्रकरणों का समय-सीमा में निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस सम्बन्ध में कोई भी प्रकरण लम्बित नहीं रहना चाहिए: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) June 4, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि राजकीय कर्मी की कोरोना अथवा अन्य कारणों से मृत्यु की स्थिति में नियमानुसार परिवार के एक सदस्य को राजकीय सेवा में सेवायोजित किया जाए और ऐसे किसी भी राजकीय कर्मी की देय धनराशि बकाया ना रहे.
राजकीय कर्मी की कोरोना अथवा अन्य कारणों से मृत्यु की स्थिति में नियमानुसार परिवार के एक सदस्य को राजकीय सेवा में सेवायोजित किया जाए। ऐसे किसी भी राजकीय कर्मी की देय धनराशि बकाया ना रहे: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) June 4, 2021
भारत में एक दिन में 1.32 लाख लोग कोविड-19 संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए हैं. ये लगातार 8वां दिन था जब नए मामलों की संख्या 2 लाख से कम आई है.
पिछले 24 घंटों में 2713 लोगों की कोविड-19 संक्रमण की वजह से मौत हुई है. देश में अब तक 3,40,702 लोग कोरोना वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं.
भारत में फिलहाल मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,07,071 लोग ठीक हुए हैं जिससे एक्टिव मामलों में 77,420 की कमी आई है.2,65,97,655 लोग ठीक हो चुके हैं जिसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 93.08 फीसदी हो गई है.
फिलहाल भारत में 16,35,993 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 5.73 फीसदी हो गया है. एक्टिव मामलों में लगातार कमी आई है. ये लगातार 22वां दिन था जब ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही है.
इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च के मुताबिक 3 जून को कुल 20,75,428 सैंपल्स का कोविड-19 टेस्ट किया गया है. देश में अब तक 35.7 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.
वीकली पॉजिविटी रेट घटकर 7.27 फीसदी पर आ गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 6.38 फीसदी रही है. यानी, हर 100 टेस्ट पर 7 से कम लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. लगातार 11वें दिन पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम रहा है.