UP Corona Update: कोविड-19 के 34,626 नए मरीज, 332 लोगों की मौत

UP Corona News: पिछले 24 घंटों में बीमारी से कुल 32,494 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही अबतक 9,28,971 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

coronavirus, Covid-19, Kappa variant, Rajasthan, health minister, Raghu Sharma, According to Sharma, 11 cases of the Kappa,

UP Corona News: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से सर्वाधिक 332 लोगों की मौत हुई है तथा 34,626 नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 332 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 12,570 हो गई है.

उन्होंने बताया कि इस अवधि में संक्रमण के 34,626 नए मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अबतक कुल 12,52,324 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.

प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में बीमारी से कुल 32,494 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही अबतक 9,28,971 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

प्रसाद के मुताबिक राज्य में इस समय 3,10,783 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 2.43 लाख मरीज गृह पृथकवास में अपना उपचार करा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 2.44 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 4.07 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है.

प्रसाद ने यह भी कहा कि अस्पतालों में कोविड-19 मरीज के प्रवेश के लिए मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी के रेफरल पत्र की आवश्यकता नहीं है और इस बारे में आदेश जारी किया जा चुका है.

राज्य में आज रात 8 बजे से मगंलवार की सुबह 7 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. राज्य में बढ़ते मामलों के मद्देनजर वीकेंड लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

Published - April 30, 2021, 05:37 IST