Unlock: दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली में अनलॉक (Unlock) का दूसरा फेज शुरू हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज लॉकडाउन में कई रियायतों का ऐलान किया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कई रियायतों के साथ लॉकडाउन लागू रहेगा. उन्होंने कहा कि 7 जून से दिल्ली में मॉल और बाजार खोले जाएंगे. ऑड और ईवन फॉर्मूले के साथ दुकानें खुलेंगी. यानी आधी दुकान एक दिन और आधी दूसरे दिन.
ये है दुकान खुलने की टाइमिंग
दुकानों को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जा रहा है. जरूरी सेवाओं वाली दुकानें रोज खुलेंगी. केजरीवाल ने कहा कि सरकारी दफ्तरों में 100 फीसदी क्षमता के साथ कर्मचारी काम करेंगे. हालांकि यह एचओडी तय करेगा. जबकि 50 फीसदी क्षमता से प्राइवेट दफ्तर खुलेंगे. कोशिश यही होगी कि वे वर्क फ्रॉम होम करें. उन्होंने कहा कि 7 जून से मेट्रो 50 फीसदी क्षमता से चलेगी.
दिल्ली में इस समय 7 जून सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन है. इसके अलावा केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर आगे वाले दिनों में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में रही, तो और रियायत मिल सकती है.
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों और ऑक्सीजन प्रबंधन व आईसीयू बिस्तर सहित इससे जुड़ी विभिन्न तैयारियों को लेकर गठित दो समितियों के साथ बैठकें की.
सरकार ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने और प्रबंधन के तरीके को सुझाने के लिए 27 मई को आठ सदस्यीय ‘विशेषज्ञ समिति’ का गठन किया था.
उन्होंने कहा कि हमें कोरोना की संभावित तीसरी लहर से सावधान रहते हुए उसके लिए पहले से तैयारियां करनी होंगी.
ये हैं बड़े एलान
– सोमवार से दफ्तर खुलेंगे. दुकानें भी खोली जाएंगी और मॉल भी खुलेंगे.
– 50 फीसदी पैसेंजर के साथ दिल्ली मेट्रो दौड़ेगी.
– निजी दफ्तर भी खोले जाएंगे, लेकिन 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ.
– दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए के सभी अफसर काम करेंगे और उसके नीचे वाले 50 फीसदी ही काम करेंगे.