ये कंपनी अस्थाई वर्कर्स को फ्री देगी 3 लाख रुपये का कोविड इंश्योरेंस

B2B गिग मार्केटप्लेस कंपनी गिगइंडिया (GigIndia) ने फैसला किया है कि वह अपने एक्टिव गिग वर्कर्स को फ्री कोविड हेल्थ इंश्योरेंस मुहैया कराएगी.

insurance, gig workers, gigindia, covid-19, covid cover

pixabay टर्म प्लान का मुख्य उद्देश्य आपकी गैरमोजूदगी में आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना हैं.

pixabay टर्म प्लान का मुख्य उद्देश्य आपकी गैरमोजूदगी में आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना हैं.

कोविड -19 की दूसरी लहर ने देश में तबाही के हालात पैदा कर दिए हैं. इन परिस्थितियों में लोगों के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है. लेकिन, लोगों की मदद के लिए भी कई कंपनियां सामने आ रही हैं.

3 लाख रुपये का कोविड इंश्योरेंस

इसी कड़ी में B2B गिग मार्केटप्लेस कंपनी गिगइंडिया (GigIndia) ने फैसला किया है कि वह अपने एक्टिव गिग वर्कर्स को फ्री कोविड हेल्थ इंश्योरेंस मुहैया कराएगी. कंपनी अपने गिग वर्कर्स को 3 लाख रुपये का मेडिकल कवर मुहैया कराने जा रही है.

क्या होते हैं गिग वर्कर्स?

गिर वर्कर्स ऐसे लोगों को कहते हैं जो कि अस्थाई नौकरियों से जुड़े होते हैं. ऐसे कर्मचारी खासतौर पर सर्विसेज सेक्टर में काम करते हैं. इन्हें इंडिपेंडेंट या फ्रीलांसर भी कहा जाता है.

ऐसे फ्रीलांसर्स या अस्थाई वर्कर्स पर कोविड की तगड़ी मार पड़ी है. इसे देखते हुए पुणे की गिगइंडिया ने कहा है कि वह एक्टिव गिग वर्कर्स को ये इंश्योरेंस मुहैया करा रही है ताकि वे इस मुश्किल वक्त में भी सुरक्षित महसूस कर सकें.

मासिक कमाई सुनिश्चित कराने की कोशिश

इसके साथ ही कंपनी ने ऐसे अस्थाई वर्कर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर प्रोजेक्ट्स भी मुहैया कराने की मुहिम शुरू की है. कंपनी ने कहा है कि उसकी इस कोशिश से इन वर्कर्स को एक मासिक कमाई सुनिश्चित हो सकती है.

गिगइंडिया के कोफाउंडर और सीईओ साहिल शर्मा ने कहा, “कोविड हेल्थ इंश्योरेंस के तहत अगर अस्थाई वर्कर्स कोविड-19 पॉजिटिव होते हैं तो उनके इलाज का खर्च कवर हो जाएगा. हम गिग वर्कर्स को वित्तीय मदद भी मुहैया करा रहे हैं. इससे उन्हें हॉस्पिटल चार्ज, ऑक्सीजन सिलेंडर्स और वेंटीलेटर्स समेत दूसरे जरूरी खर्चों में मदद होगी.”

10 लाख रुपये का कोविड रिलीफ फंड बनाया

शर्मा ने कहा कि 3 लाख रुपये का कोविड हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के प्लेटफॉर्म पर मौजूद हजारों एक्टिव गिग वर्कर्स को दिया जाएगा. इसके अलावा, कंपनी ने जरूरतमंद गिग वर्कर्स के लिए एक 10 लाख रुपये का कोविड रिलीफ फंड भी तैयार किया है.

Published - May 9, 2021, 05:23 IST