गुजरात की ये कंपनी अस्पतालों में सप्लाई के लिए लगाएगी 8 ऑक्सीजन प्लांट

गुजरात की यूपीएल लिमिटेड गुजरात के चार अस्पतालों और मध्य प्रदेश में चार कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करेगी.

oxygen, oxygen demand, covid-19, RIL, Adani, Tata group

PTI

PTI

देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण गुजरात सहित पूरे देश में ऑक्सीजन की खपत हद से ज्यादा बढ़ गई है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की मारामारी है. इस स्थिति में हर राज्य अपनी तरफ से परिस्थिति को कन्ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. गुजरात में भी ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है ताकि अन्य राज्यों को भी इसका फायदा मिल सके.

UPL गुजरात और एमपी में लगाएगी ये प्लांट

इस कड़ी में वापी स्थित एक कंपनी यूनाइटेड फॉस्फोरस-यूपीएल लिमिटेड, गुजरात के चार अस्पतालों और मध्य प्रदेश में चार कोविड अस्पतालो में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करेगी. कंपनी अपने नाइट्रोजन प्लांट को ऑक्सीजन उत्पादन के लिए अनुकूल बनाकर ये प्लांट स्थापित करेगी. वर्तमान में, कंपनी वापी और इंदौर के एक-एक अस्पताल में संयंत्र स्थापित करेगी, इसके अलावा अन्य दो अस्पतालो में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी ताकि अस्पताल को बाहर से ऑक्सीजन लाने की जरूरत न हो और ऑक्सीजन टैंकरों की भी आवश्यकता न पड़े.

हर हॉस्पिटल में 250 बेड्स को मिलेगी ऑक्सीजन

UPL गुजरात में अपने चार नाइट्रोजन उत्पादन संयंत्रों को ऑक्सीजन प्लांट में परिवर्तित करेगी. यह प्लांट गुजरात और मध्य प्रदेश के चार अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. ये प्लांट स्किड माउंटेड होगा और अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति अपने ही परिसर में उपलब्ध कराएगा. ये प्लांट ऑक्सीजन के मामले में अस्पताल को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा. यूपीएल का ये इनोवेशन आईसीयू में इलाज करवा रहे मरीजों सहित प्रत्येक अस्पताल में 200 से 250 बेड को ऑक्सीजन सप्लाई दे सकेगा.

यूपीएल लिमिटेड के सीईओ जय श्रॉफ ने कहा है कि यूपीएल का प्रयास नाइट्रोजन संयंत्रों को परिवर्तित करके ऑक्सीजन प्रदान करने में मदद करना और अस्पतालों पर ऑक्सीजन का बोझ कम करना है. यह बड़ी समस्याओं जैसे ऑक्सीजन की आपूर्ति, टैंकरों को चलाने आदि को हल करने में भी मदद करेगा.

Published - April 24, 2021, 05:29 IST