AI Facility: आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी हर क्षेत्र में घर कर चुकी है और अब कोविड की लड़ाई में भी इसका इस्तेमाल हो रहा है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोविड टेस्ट के लिए AI सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए टर्मिनल 3 पर AI से लैस कोविड टेस्टिंग सुविधा का इस्तेमाल किया जा रहा है.
AI कंपनी थैलमस आयरविन ने गरुड ब्रांड नाम के साथ ये सुविधा शुरू की है. ये सिस्टम कंप्यूटर विज़न टेक्नोलॉजी के जरिए बिना किसी पेपरवर्क के अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए तेजी से टेस्टिंग की सुविधा देता है. कंपनी का कहना है कि ये सिस्टम इतना तेज है कि एक पूरी अंतरराष्ट्रीय उड़ान के यात्रियों का टेस्ट मिनटों में कर सकता है.
कंपनी के मुताबिक सिस्टम कोविड से जुड़े SoP के पालन को लेकर भी सक्षम है और सुनिश्चित करता है कि लोग सैंपल प्रोसेसिंग के वक्त पूरी सुरक्षा बरतें.
AI Facility: टेस्ट होने के बाद 10 से 15 मिनट के अंदर ही पैसेंजर को उनके स्मार्टफोन पर रिपोर्ट मिल जाती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लुफ्थांजा, केएलएम और एयर फ्रांस जैसी एविएशन कंपनियां इस सुविधा का इस्तेमाल कर रही है.
इसके जरिए किए टेस्ट के डाटा क्लाउड-बेस्ड इंफ्रास्ट्रक्चर में सुरक्षित रखा जाता है जिससे इन रिपोर्ट्स के कागज को एयरपोर्ट पर जमा करने की जरूरत नहीं.