Swiggy ने चेन्नई में शुरू की डिलीवरी पार्टनर्स को वैक्सीन लगाने की मुहिम

स्विगी (Swiggy) ने ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के साथ मिलकर शहर में मौजूद अपने डिलीवरी पार्टनर्स को वैक्सीन डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Swiggy, delivery partners, vaccination, grater Chennai, vaccine drive, food ordering platform, customers, covid-19

फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म Swiggy देशभर में अपने सभी डिलीवरी पार्टनर्स को मुफ्त में वैक्सीन लगा रही है.

फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म Swiggy देशभर में अपने सभी डिलीवरी पार्टनर्स को मुफ्त में वैक्सीन लगा रही है.

ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने चेन्नई और मदुहै में अपने डिलीवरी पार्टनर्स के लिए वैक्सीनेशन मुहिम शुरू की है. गौरतलब है कि स्विगी (Swiggy) पूरे देश में अपने डिलीवरी वर्कर्स को वैक्सीन लगाने की मुहिम चला रही है.

चेन्नई में डिलीवरी पार्टनर्स का वैक्सीनेशन

स्विगी (Swiggy) ने ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के साथ मिलकर शहर में मौजूद अपने डिलीवरी पार्टनर्स को वैक्सीन डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

कंपनी पूरे देश में अपने सभी डिलीवरी वर्कर्स को फ्री में वैक्सीन लगवा रही है. स्विगी (Swiggy) ने गुरुवार को एक बयान में इस बात का जिक्र किया है.

कंपनी ने कहा है कि पिछले हफ्ते उसने बेंगलुरु में अपना वैक्सीनेशन कैंपेन शुरू किया है.

कस्टमर्स और डिलीवरी पार्टनर्स की सुरक्षा

स्विगी (Swiggy) के CEO विवेक सुंदर ने कहा है, “हमारे डिलीवरी पार्टर्नस और फ्रंटलाइन स्टाफ लगातार लोगों का सहयोग कर रहे हैं. खासतौर पर वे ऐसे वक्त पर काम कर रहे हैं जबकि आवाजाही को लेकर पाबंदियां लगी हुई हैं. स्विगी इन्हें प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने की वकालत पहले से कर रही है.”

वैक्सीनेशन प्रोग्राम डिलीवरी पार्टनर्स और इस तरह से कस्टमर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सक्रिय कदम है.

सुंदर ने कहा, “हजारों पार्टनर्स को पहली डोज मिल चुकी है और हमें उम्मीद है कि हमारे फ्लीट का एक बड़ा हिस्सा इसमें भाग लेगा और आने वाले हफ्तों में खुद को वैक्सीन लगवाएगा.”

ऐप पर मिलेगी जानकारी

स्विगी (Swiggy) ने कहा है कि वह जल्द ही अपने यूजर्स को डिलीवरी पार्टनर्स के वैक्सीनेशन स्टेटस के बारे में नोटिफाई करेगी. कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों को उनके स्विगी (Swiggy) मोबाइल ऐप पर इसकी जानकारी मिलेगी.

गौरतलब है कि कोविड के दौर में कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को अलग-अलग तरह से मदद दे रही हैं. कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को मुफ्त में वैक्सीन लगा रही हैं. यहां तक कि कंपनियां अपने कर्मचारियों के परिवार को भी मुफ्त में वैक्सीन लगवाने में सामने आ रही हैं.

Published - May 27, 2021, 07:45 IST