Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट के स्टाफ भी बढ़ते कोरोना मामलों की चपेट में आ गए हैं. सुप्रीम कोर्ट का 50 फीसदी स्टाफ कोरोना से संक्रमित हुआ है. खतरे और संक्रमण के खतरे के मद्देनजर सभी जज अपने घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के मामलों की सुनवाई करेंगे. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के पूरे इलाके को सैनेटाइज किया जा रहा है – इसमें कोर्टरूम्स भी शामिल हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को ही 44 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
इससे पहले कुछ जज और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हुए थे लेकिन वे रिकवर कर चुके हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुप्रीम कोर्ट के बेंच अपने तय समय के मुकाबले देरी से बैठेंगी. आज जो बेंच सुबह साढ़े 10 बजे बैठा करती थीं वो अब एक घंटा देरी से बैठेंगी.
भारत में एक दिन में 1.68 लाख नए मरीज पाए गए हैं जो अब तक का एक दिन में सामने आने वाला सर्वाधिक आंकड़ा है. इसके साथ ही देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.35 करोड़ के पार निकल गई है.
देश में रिकवरी रेट 90 फीसदी के नीचे फिसल गया है. आपको बता दें कि जब फरवरी में सबसे कम मामले सामने आए थे तब देश में रिकवरी दर 97 फीसदी को पार कर चुकी थी. देश में फिलहाल 12,01,009 लोगों का संक्रमण से इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 8.88 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटों में 904 लोगों की मृत्यु की साथ देश में अब तक कोरोना की वजह से 1,70,179 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले 18 अक्टूबर को एक दिन में इससे ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.