बच्चों के लिए स्पुतनिक-V का नेजल स्प्रे सितंबर में होगा लॉन्च

Sputnik-V Nasal Spray: रूसी एजेंसी के मुताबिक, बच्चों में इस्तेमाल के लिए इस वैक्सीन का ट्रायल किया गया और उनमें कोई भी साइड-इफेक्ट नहीं पाया गया है. 

Sputnik V, Russian Vaccine, RDIF, Sputnik V Efficacy, Sputnik V Vaccine, Dr Reddy's Lab, Approval To Sputnik V

रूस की बनाई कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक-V (Sputnik-V) ने 8 से 12 साल के बच्चों के लिए नेजल स्प्रे के लॉन्च का ऐलान किया है. स्पुतनिक-V के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए बताया गया है कि नेजल स्प्रे (Nasal Spray) रूप में कोविड-19 वैक्सीन 8 से 12 साल की उम्र के बच्चों के लिए सुरक्षित पाई गई है और इसे सितंबर में लॉन्च किया जाएगा. नेजल स्प्रे होने की वजह से इसमें सुई का इस्तेमाल नहीं होगा, इस वैक्सीन को बच्चों को नाक के जरिए ही दिया जाएगा.

नेजल स्प्रे पर कई और कंपनियां काम कर रही हैं जिसमें स्वदेशी कंपनी भारत बायोटेक भी शामिल है. लेकिन, अभी इनके इस्तेमाल, खासकर बच्चों में इसके असर का डाटा जारी नहीं किया गया है.

रूस के गमेलिया इंस्टिट्यूट, जिसने स्पुतनिक-V को डेवलेप किया है, उसके प्रमुख अलैक्जेंडर गिंट्सबर्ग का कहना है कि यही वैक्सीन बच्चों में दी जा सकती है. बस सुई की जगह इसमें नोजल का इस्तेमाल होगा. उनके मुताबिक बच्चों के लिए ये शॉट 15 सितंबर तक तैयार हो जाएगा.  रूस की न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक, गिंट्सबर्ग ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई बैठक में ये जानकारी दी है.

स्पुतनिक-V के लिए भारत की फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज लैब ने रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के साथ करार किया है. डॉ रेड्डीज लैब अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ मिलकर भारत में स्पुतनिक-V लगा रहा है.

इस वैक्सीन को अब तक 67 देशों में मंजूरी मिल चुकी है. स्पुतनिक-V के मुताबिक इस वैक्सीन ने 97.6 फीसदी की कारगर क्षमता दिखाई है.

रूसी एजेंसी के मुताबिक, बच्चों में इस्तेमाल के लिए इस वैक्सीन का ट्रायल किया गया और उनमें कोई भी साइड-इफेक्ट नहीं पाया गया है.

Published - June 14, 2021, 10:55 IST