रूस की तैयार की वैक्सीन स्पुतनिक-V (Sputnik-V) का भारत में प्रोडक्शन शुरू हो गया है. फार्मा कंपनी पैनेसिया बायोटेक ने हमाचल प्रदेश के बद्दी प्लांट में कोविड-19 रोधी वैक्सीन स्पुतनिक-V के पहले बैच का प्रोडक्शन शुरू किया है.
जानकारी के मुताबिक पैनेसिया बायोटेक की उत्पादन की इस वैक्सीन को रूस के गमेलिया सेंटर भेजा जाएगा जहां इसका क्वालिटी कंट्रोल किया जाएगा.
अप्रैल में किए ऐलान के मुताबिक कंपनी ने स्पुतनिक-V की सालाना 10 करोड़ वैक्सीन डोज बनाने के लिए RDIF के साथ करार किया है.
स्पुतनिक-V की आधिकारिक वेबसाइट ने प्रोडक्शन शुरू होने की खबर के साथ ही वीडियो भी साझा किया है.
BREAKING: RDIF and Panacea Biotec launch the production of Sputnik V in India. #India‘s @PanaceaBiotec now to produce 100 million doses of #SputnikV per year
👇https://t.co/zgd0WYNxkV pic.twitter.com/ZNeU4Aqi46— Sputnik V (@sputnikvaccine) May 24, 2021
रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) और पैनेसिया बायोटेक ने एक साझा बयान जारी कर कहा है कि जल्द ही पूरी क्षमता पर प्रोडक्शन की शुरुआत की जाएगी.
RDIF के चीफ एक्जीक्यूटिव ने कहा है कि पैनेसिया बायोटेक के साथ करार के तहत प्रोडक्शन शुरू होना देश की महमारी से लड़ाई में एक अहम कदम साबित होगा.
उन्होंने कहा है कि भविष्य में यहां तैयार की गई वैक्सीन (Sputnik-V) को विदेश में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा ताकि अन्य देश भी इस वायरस का मुकाबला कर सकें.
कंपनी के शेयरों में भी आज इस खबर का असर रहा. शेयर 5 प्रतिशत के ऊपरी सर्किट को हासिल कर 390.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
आपको बता दें कि इस वैक्सीन के लिए डॉ रेड्डीज लैब ने भी RDIF के साथ करार किया है और अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ मिलकर इसका इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है. हाालंकि, ये वो वैक्सीन डोज हैं जो रूस से मंगाई गई हैं.