इस अस्पताल में मिल रही है रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V, डॉ रेड्डीज के साथ किया करार

Sputnik-V: हैदराबाद और विशाखापट्टनम के बाद इस पायलट प्रोग्राम को दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता और पुणे में विस्तार किया जाएगा.

Sputnik-V, Apollo Hospitals, Dr Reddy's, Russian Vaccine, RDIF Vaccine,

Sputnik-V

Sputnik-V

रूस की वैक्सीन स्पुतनिक-V भारत में आ चुकी है लेकिन आपको अगर लगवानी हो तो कहां उपलब्ध होगी? स्पुतनिक-V के लिए भरतीय पार्टनर डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज के साथ अपोलो हॉस्पिटल्स ने स्पुतनिक-V (Sputnik-V) के लिए करार किया है. स्पुतनिक-V के लिए रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) की ओर से भेजी गई वैक्सीन के साथ देश में स्पुतनिक-V लगाने की शुरुआत की गई है. RDIF के साथ करार के तहत डॉ रेड्डीज लैब भारत में इस वैक्सीन का उत्पादन करेगा.

अपोलो हॉस्पिटल्स ने सोमवार को जानकारी दी है स्पुतनिक-V के लिए डॉ रेड्डीज के साथ करार किया है. सोमवार से हैदराबाद में इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम के पहले चरण की शुरुआत होगी. वहीं 18 मई (मंगलवार) को विशाखापट्टनम में अपोलो हॉस्पिटल में स्पुतनिक-V लगाई जाएगी.

इस वैक्सीन के लिए भी प्रक्रिया वही रहेगी जो अन्य वैक्सीन के लिए अब तक पालन में लाई जा रही है. आपको इस वैक्सीन को लगवाने के लिए भी कोविन प्लेटफॉर्म (CoWIN Platform) पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

अपोलो हॉस्पिटल्स के प्रेसिडेंट (हॉस्पिटल डिविजन) के हरि प्रसाद का कहना है, “इस पायलट चरण में डॉ रेड्डीज और अपोलो को अरेंजमेंट टेस्ट करने का मौका मिलेगा और लॉन्च के लिए कोल्ड चेन लॉजिस्टिक को टेस्ट किया जा सकेगा. हमें भरोसा है कि स्पुतनिक-V के साथ हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी वैक्सीन आसानी से मुहैया करा सकेंगे.”

अपोलो फिलहाल अपने अस्पतालों में कोविशील्ड वैक्सीन का इस्तेमाल कर रहा है जिसके लिए लोगों को 850 रुपये प्रति डोज देना पड़ रहा है. अपोलो फिलहाल देशभर में 60 सेंटर्स में टीकाकरण कर रहा है. इसमें अपोलो हॉस्पिटल्स, अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल्स और अपोलो क्लीनिक्स शामिल हैं.

इससे पहले डॉ रेड्डीज की ओर से दिए बयान के मुताबिक स्पुतनिक-V ((Sputnik-V)) की कीमत 995 रुपये प्रति डोज आ रही है जिसमें 5 फीसदी का GST भी शामिल है.

प्रसाद ने कहा है कि वे अन्य कॉरपोरेट कंपनियों के साथ चर्चा कर रहे हैं ताकि उनके दफ्तरों में वैक्सीनेशन किया जा सके.

वहीं डॉ रेड्डीज का कहना है कि इस पायलट प्रोजेक्ट का विस्तार करते हुए स्पुतनिक-V को अन्य शहरों में भी ले जाया जाएगा. हैदराबाद और विशाखापट्टनम के बाद इस पायलट प्रोग्राम को दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता और पुणे में विस्तार किया जाएगा.

गौरतलब है कि अब तक रूस से डॉ रेड्डीज को स्पुतनिक-V के 1.5 लाख डोज भेजे हए हैं.

इस वैक्सीन को ड्रग रेगुलेटर DCGI से इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है.

Published - May 17, 2021, 03:34 IST