सीरम इंस्टीट्यूट ने दक्षिण अफ्रीका को टीकों के लिए दी गई पूरी रकम लौटायी

Serum Institute: दक्षिण अफ्रीका ने सीरम इंस्टीट्यूट से मिली टीके की लाखों खुराकों को अफ्रीकी संघ के अन्य देशों को बेच दिया गया है.

  • pti
  • Updated Date - April 9, 2021, 11:26 IST
Serum Institute, Serum Institute of India, SII, Covishield, Corona vaccine, Vaccination India, Adar Poonawala

विदेश जाने वाले भारतीय छात्रों को क्वारंटीन रहने के लिए आर्थिक मदद करेगा सीरम इंस्टिट्यूट

विदेश जाने वाले भारतीय छात्रों को क्वारंटीन रहने के लिए आर्थिक मदद करेगा सीरम इंस्टिट्यूट

Serum Institute: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने टीके की 500,000 खुराकों के लिए दक्षिण अफ्रीका की ओर से दी गई पूरी रकम उसे वापस कर दी है. वायरस के नए स्वरूप पर टीके के असरदार नहीं होने के कारण दक्षिण अफ्रीका ने इसका इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया था जिसके बाद कंपनी ने इन खुराकों की आपूर्ति नहीं की थी.

सीरम इंस्टीट्यूट से मिली टीके की लाखों खुराकों को अफ्रीकी संघ के अन्य देशों को बेच दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मिखिजे ने बृहस्पतिवार को टेलीविजन पर पत्रकारों से कहा, ‘‘वित्त विभाग ने इस बात की पुष्टि की है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने टीके की 500,000 खुराकों के लिए हमारे द्वारा दी गई पूरी रकम हमें लौटा दी है और पैसा हमारे बैंक खाते में आ गया है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अब से एस्ट्राजेनेका टीके का मामला बंद हो गया और बिना किसी बेकार या फिजूल खर्च के इसे बंद किया जाता है.’’

मिखिजे ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के लोगों में इसे लेकर बहुत चिंता थी कि टीका अब बेकार हो जायेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि एस्ट्राजेनेका के सभी टीकों को नुकसान होने से बचा लिया गया है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो 10 लाख खुराकें हमें मिली थीं उसे हमने अफ्रीकी संघ के मंच को बेच दिया है और उन्हें कई अफ्रीकी देशों में वितरित कर दिया गया है.’’

Published - April 9, 2021, 11:26 IST