कोरोना के संकट के बीच लोगों ने अपना दिल खोलना शुरू कर दिया है. स्टेडियम, मूवी थिएटर व कम्युनिटी सेंटर्स के बाद अब शॉपिंग मॉल भी वैक्सीनेशन के लिए जगह मुहैया कराने के लिए आगे आए हैं. शॉपिंग सेंटर / मॉल्स की शीर्ष संस्था शॉपिंग सेंटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SCAI) के अनुसार, देश में 650 से अधिक बड़े और 1,000 से अधिक छोटे शॉपिंग मॉल हैं. औसतन प्रत्येक में कम से कम 1 लाख वर्ग फुट क्षेत्र होता है. शॉपिंग सेंटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SCAI) के मुताबिक इस खाली क्षेत्र का उपयोग इस उद्देश्य के लिए किया जा सकता है.
SCAI ने देश भर की राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि वे टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए शॉपिंग सेंटर / मॉल का उपयोग करें. एसोसिएशन और नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (NMMC) संयुक्त रूप से क्षेत्र के विभिन्न मॉलों में ‘ड्राइव थ्रू टीकाकरण अभियान’ का संचालन कर रहे हैं. वैक्सीनेशन ड्राइव नवी मुंबई के सीवुड्स ग्रैंड सेंट्रल और इनॉर्बिट मॉल में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए आयोजित किया गया था. ड्राइव को व्यवस्थित और स्वच्छ वातावरण में मॉल के पार्किंग स्थल पर किया गया था.
SCAI ने बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) और उसके आयुक्त इकबाल चहल के ‘ड्राइव-थ्रू’ टीकाकरण पहल को लागू करने के प्रयासों की भी सराहना की है, जो कई योग्य नागरिकों को समय पर और सुरक्षित तरीके से डोज पाने में मदद करती है. इस ‘मुंबई मॉडल’ को पहले ही सर्वोच्च न्यायालय सहित समाज के कई वर्गों से प्रशंसा मिल चुकी है.
कोलकाता में सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 30 अप्रैल से सभी मॉल बंद हैं. SCAI के ईस्टर्न रीजन के चेयरमैन सुशील मोहता के मुताबिक “हम वैक्सीनेशन ड्राइव के माध्यम से अपने मॉल में टीकाकरण की सुविधा देने के लिए तैयार हैं और हम टीकाकरण शिविर स्थापित करने के लिए साउथ सिटी मॉल और एक्रोपोलिस मॉल में हमारे प्रांगण भी प्रदान कर सकते हैं. मैंने पहले ही राज्य सरकार के मुख्य सचिव और गृह सचिव को यह सुझाव दिया है. ” पहले से ही कोलकाता के एक प्रसिद्ध मूवी हॉल प्रिया सिनेमा ने खुद को टीकाकरण केंद्र में बदल दिया है.
SCAI के चेयरमैन मुकेश कुमार ने कहा, “क्योंकि सभी मॉल लगभग बंद हैं, इसलिए हम दिल्ली सरकार और स्थानीय प्रशासन को हर संभव तरीके से अपना समर्थन जारी रखेंगे. ” वहीं, पर्याप्त सुरक्षित पार्किंग स्थान और प्रशिक्षण कक्षों के साथ मॉल के बुनियादी ढांचे का उपयोग टीकाकरण शिविरों के रूप में किया जा सकता है. पूरे देश में लगभग सभी शॉपिंग मॉल बंद हैं, इसलिए उचित COVID प्रोटोकॉल के साथ लोगों को टीका लगाने के लिए बहुत जगह है. SCAI ने देश भर की सभी राज्य सरकारों से ऐसे उपायों पर विचार करने का आग्रह किया है.