RTPCR: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (CSMIA) ने RTPCR परीक्षण की दर 30 फीसदी घटाकर 600 रुपए कर दी है. महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यह कदम उठाया गया है. सीएसएमआईए ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र सरकार के ताजा निर्देशों के अनुरूप संशोधित शुल्क एक अप्रैल से प्रभावी हो गया है.
बयान के अनुसार मुंबई हवाईअड्डे पर कोविड-19 जांच को इच्छुक यात्रियों के लिये RTPCR परीक्षण अब एक अप्रैल से 850 रुपए के बजाए 600 रुपए में होगा. राज्य सरकार ने आरटी-पीसीआर, त्वरित एंटीजन और एंटीबॉडी परीक्षण, की दर में कमी की घोषणा की. इसके बाद अस्पतालों में RTPCR परीक्षण का शुल्क 600 रुपए लगेगा जो पहले 850 रुपए था. रैपिड एंटीजन का शुल्क 150 रुपए होगा.
सीएसएमआईए ने हवाईअड्डा टर्मिनल पर आरटी-पीसीआर परीक्षण काउंटर सितंबर में स्थापित किए थे और तब से अब तक तीन लाख से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं.
लॉकडाउन लगाने पर उद्धव ने कही ये बात
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना के चलते महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगेगा या नहीं लगेगा, इस पर मैं अभी कुछ भी नहीं बोलूंगा. हालांकि, जो हालात इस समय है, ये अगर आगे भी जारी रहेंगे तो संभालना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि हम आरटी-पीसीआर टेस्ट अधिक से अधिक करना चाहते हैं. गुणवत्ता और पारदर्शिता से समझौता नहीं करना चाहते. हमने कोई रोगी या मामला संख्या नहीं छिपाया है.
कोरोना की स्थिति डराने वाली, हम सच बताएंगे: उद्धव
उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की स्थिति डराने वाली है लेकिन आपको सच बताएंगे. महाराष्ट्र में शादियों में ज्यादा भीड़ हो रही है. ऐसे में महामारी एक तरह से हमारी परीक्षा ले रही है. सबको मास्क लगाना और कोविड गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए