AMC ने शुरू किया सिर्फ 800 रुपए में ड्राइव थ्रू RT-PCR टेस्ट, 24 से 36 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

RTPCR- जांच के लिए कोई एडवांस अपॉइंटमेंट की भी आवश्यकता नहीं होगी. QR कोड को मोबाइल से स्कैन किया जा सकेगा. केंद्र पर टोकन दिया जा सकेगा.

RTPCR, Driver through RTPCR, ahmedabad city news, ahmedabad news, ahmedabad latest news, Gujarat news, Gujarat latest new

अहमदाबाद नगर निगम (AMC) और न्यूबर्ग सुप्राटेक लेब के सहयोग से देश में पहेली बार आज से शहर के GMDC ग्राउंड पर ड्राइव थ्रू RT-PCR टेस्ट शरू होगा. इस सेन्टर की खासियत होगी कि यहां ड्राइव थ्रू RT-PCR टेस्ट के आने वाले व्यक्ति को अपने वाहन से बाहर निकलने की भी जरूरत नहीं होगी. इस ड्राइव थ्रू में कार में बैठे व्यक्ति का परीक्षण किया जा सकेगा. और 24 से 36 घंटे में व्हाट्सएप या मेल पर रिपोर्ट मिल जायेगी. यहां परीक्षण के लिए कोई एडवान्स अपॉइंटमेंट की भी आवश्यकता नहीं होगी. क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन किया जा सकेगा और जीएमडीसी ग्राउंड में संग्रह केंद्र पर टोकन दिया जा सकेगा.

इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा, “हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह राज्य मंत्री अमित शाह से डीआरडीओ के सहयोग से अहमदाबाद के जीएमडीसी कन्वेंशन सेंटर में 900 बेड का ऑक्सीजन अस्पताल स्थापित करने का अनुरोध किया है. हमें जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है.”

सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं

  • RTPCR परीक्षण के माध्यम से इस ड्राइव का नमूना देने का समय प्रतिदिन सुबह 8.00 बजे से रात 8 बजे तक होगा. लोग ड्राइव थ्रू एंट्री के समय अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन करके इस सेवा का उपयोग करने के लिए पंजीकरण कर सकेंगे. आपके द्वारा पंजीकृत होने के बाद, एक टोकन जनरेट होगा, जिसे कलेक्शन सेन्टर में दिखाना होगा.
  • ड्राइव-थ्रू परीक्षण के लिए 5 कलेक्शन सेन्टर स्थापित किए गए हैं जहां लोग अपनी कार में बेठ के आराम से मिनटों में अपने RTPCR परीक्षण के नमूने दे सकते हैं.
  • व्हाट्सएप, एसएमएस या ईमेल के जरिए 24 से 36 घंटे के बाद टेस्ट रिपोर्ट आसानी से प्राप्त की जा सकती है.
  • गुजरात सरकार द्वारा निर्धारित इस परीक्षण की लागत 800 रुपये होगी. ड्राइव-थ्रू RTPCR परीक्षण के लिए ऑनलाइन और नकद भुगतान की व्यवस्था उपलब्ध है.
  • परीक्षण के लिए पहुंचने वाले व्यक्तियों को पहले से अपॉइंटमेंट लेने की.
  • आवश्यकता नहीं है, ड्राइव-थ्रू आरटीपीआर परीक्षण के लिए निजी टैक्सी द्वारा पहुंचा जा सकता है.
  • शारीरिक रूप से विकलांग, बुजुर्ग और बीमार रोगी बिना किसी लाइन में खडे रहे, परीक्षण के नमूने जल्दी देने में सक्षम होंगे. इससे प्रयोगशाला में एसिम्पटोमेटिक रोगियों द्वारा संक्रमण फेलन को भी रोक देगा.
Published - April 14, 2021, 02:47 IST