RT-PCR टेस्ट किट ViraGen को इस फार्मा कंपनी ने किया लॉन्च, 25 मई से शुरू होगी सप्लाई

RT-PCR: खुद की जांच के लिए मायलैब कोविसेल्फ ऐप को डाउनलोड कर अपनी जानकारी देनी होती है. किट का इस्तेमाल सिर्फ नाक से लिए स्वाब के सैंपल के लिए होगा.

yuvraj singh, IMA, sample collection, RT-PCR, covid test, doctors, startup, healthians

PTI

PTI

अब RT-PCR टेस्ट आसानी से हो सकेगा. फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) ने RT-PCR टेस्ट किट ViraGen को लॉन्‍च किया है. इसकी सप्‍लाई की शुरुआत 25 मई से शुरू हो जाएगी. सिप्‍ला ने यूबायो बायोटेक्नोलॉजी सिस्टम्स (Ubio Biotechnology Systems) के साथ मिलकर देश में कोविड​​​​-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट किट (RT-PCR test kit) वीराजेन (ViraGen) की पेशकश की है.

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस पेशकश से मौजूदा परीक्षण क्षमताओं में इजाफा होगा और कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा डायग्नोस्टिक स्पेस में कंपनी का विस्तार होगा. सिप्ला ने बताया कि इस टेस्ट किट की सप्लाई 25 मई 2021 से शुरू होगी.

Cipla के एमडी और ग्लोबल सीईओ उमंग वोहरा के मुताबिक, सिप्ला कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में उपचार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. यह साझेदारी हमें मौजूदा समय में देश भर में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने में सक्षम बनाएगी.

COVID-19 टेस्टिंग सेगमेंट में सिप्ला की तीसरी पेशकश

COVID-19 टेस्टिंग सेगमेंट में ViraGen सिप्ला की तीसरी पेशकश है. सिप्ला ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया कि वीराजेन टेस्ट किट को Ubio बायोटेक की साझेदारी में लॉन्च किया जाएगा.

मायलैब की RAT किट लॉन्च

बता दें कि पुणे स्थित मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने एक रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) किट बनाया है. इस टेस्ट किट का नाम ‘कोविसेल्फ’ है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने होम टेस्टिंग किट को मंजूरी दी.

खुद की जांच के लिए मायलैब कोविसेल्फ ऐप को डाउनलोड कर अपनी जानकारी देनी होती है और यह अनिवार्य है. इस टेस्ट किट का इस्तेमाल सिर्फ नाक से लिए स्वाब के सैंपल के लिए होगा. टेस्ट किट का इस्तेमाल इसकी ऐप या पैकेट पर दी गई जानकारी के हिसाब से ही करें. ICMR ने इस टेस्ट किट के इस्तेमाल के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं, जिन्हें जानना बेहद जरूरी है.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - May 20, 2021, 06:37 IST