कोरोना की लड़ाई में मदद करेगी रोशे की कॉकटेल दवा, जानें क्या है कीमत

Roche's Antibody Cocktail: सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्डस कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने हाल ही में इस एंटीबॉडी कॉकटेल को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है.

Arunachal Pradesh, COVID-19, Coronavirus, Corona update India, India recovery Rate, India covid news, COVID-19 Update

Pic Courtesy: Pixabay

Pic Courtesy: Pixabay

कोरोना के इलाज में इस्तेमाल हो रही रोशे की कॉकटेल दवा अब भारत में भी आ गई है. फार्मा कंपनियां रोशे इंडिया और सिप्ला ने मिलकर रोशे एंटीबॉडी कॉकटेल (Roche Antibody Cocktail) दवा लॉन्च की है. इस दवा को कोविड-19 संक्रमण के ऐसे मरीजों के इलाज में इस्तेमाल किया जा रहा है जो जिनमें मध्यम लक्षण हैं और जिनमें जोखिम ज्यादा है.

इस दवा की एक डोज की कीमत 59,750 रुपये है, टैक्स सहित. दो दवाओं का मिश्रण होने की वजह से इसे एंटीबॉडी कॉकटेल का नाम दिया गया है. इस दवा को Casirivimab और Imdevimab को मिलाकर बनाया गया है.

सिप्ला और रोशे ने एक साझा बयान में कहा है कि इस एंटीबॉडी कॉकटेल (Roche Antibody Cocktail) दवा का पहला बैच अब भारत में उबलब्ध है जबकि दूसरा बैच जून के मध्य के बाद उपलब्ध होगा. कुल मिलाकर ये 2 लाख मरीजों की मदद करेगा क्योंकि हर एक पैक के जरिए दो मरीजों का इलाज हो सकता है. भारत में ऐसे 1 लाख पैक उपबल्ध होंगे.

ये दवा सिप्ला के डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी. दिग्गज अस्पतालों और कोरोना ट्रीटमेंट सेंटर पर ये दवा मिलेगी.

इस कॉकटेल में 600 mg Casirivimab और उतनी ही मात्रा में Imdevimab शामिल है. यानी कंबाइंड डोज 1,200 mg का है. मल्टी डोज पैक जिससे दो मरीजों का इलाज हो सकता है, उसकी अधिकतम रिटेल कीमत टैक्स जोड़कर 1,19,500 रुपये है.

गौरतलब है कि भारत में सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्डस कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने हाल ही में इस एंटीबॉडी कॉकटेल (Roche Antibody Cocktail) को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है. इस कंबाइंड डोज को अमेरिका और कई यूरोपीय देशों में भी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली हुई है.

ये दवा 12 वर्ष से ऊपर के मरीजों के लिए है जिन्हें कोविड-19 संक्रमण हुआ है और इसके गंभीर होने का रिस्क ज्यादा है. हाालंकि, ये उन मरीजों के लिए है जिन्हें अलग से ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं है.

सिप्ला का कहना है कि ज्यादा रिस्क वाले मरीजों में इस दवा ने जान गंवाने या अस्पताल में भर्ती होने का खतरा 70 फीसदी तक कम किया है. साथ ही इस दवा से मरीजों में लक्षण की अवधि घटकर 4 दिन रही.

Published - May 24, 2021, 01:26 IST