देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोविड-19 को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू समेत सख्त कोरोना गाइडलाइंस का राज्य अपने-अपने स्तर पर पालन कर रहे हैं. कोरोना वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इन सबके बीच एक दिलचस्प खबर आई है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने पर सोना और दूसरे गिफ्ट दिए जा रहे हैं. गुजरात के राजकोट में ऐसा ही हो रहा है वहां पर वैक्सीन लगवाने पर सोना मिल रहा है.
गुजरात के राजकोट में गोल्डस्मिथ कम्युनिटी (Goldsmith Community) वैक्सीन लगवाने वालों को गिफ्ट दे रही है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कम्युनिटी ने गिफ्ट के तौर पर महिलाओं को गोल्ड नोज पिन और पुरुषों को एक हैंड ब्लेडर दिया जा रहा है. यह गिफ्ट सिर्फ उन लोगों को दिया जा रहा है, जो कम्युनिटी के शिविर में वैक्सीन लगवा रहे हैं.
कोरोना वैक्सीन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मेहसाणा में इसी तरह की पहल की गई थी. मेहसाणा में कोरोना वैक्सीन वाले को आकर्षक तोहफा देकर सम्मानित किया गया. मेहसाणा कार में कार वर्कशॉप में कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट लेने से सामान्य सेवा में कोई लेबर चार्ज नहीं लगता है और कार एक्सेसरीज पर 10% की छूट मिलती है. इसका उद्देश्य कोरोना वैक्सीन के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.
राज्य में कोरोना संक्रमण की गति में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. राज्य में कोरोना मामले 27 मार्च से लगातार बढ़ रहे हैं. 27 मार्च को 2,276, 28 मार्च को 2,270, 29 मार्च को 2,252, 30 मार्च को 2,220, 31 मार्च को 2,360 और 1 अप्रैल को 2,640 पर 2410, 2 अप्रैल और 2,815 अप्रैल को 3. लेकिन लगातार 2,800 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
राज्य में बढ़ते कोरोना के नए मामलों के साथ, एक्टिव केस में भी वृद्धि हुई है. 3 अप्रैल को राज्य में कोरोना के 13,298 सक्रिय मामले थे, जो 4 अप्रैल को बढ़कर 15,135 हो गए. इनमें से 16 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 14,972 का इलाज चल रहा है.