राजस्थान में रिकॉर्ड कोरोना मामले, CM राहत कोष में BJP विधायक देंगे एक महीने का वेतन

Rajasthan: BJP विधायक अपने एक महीने का वेतन राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का मुकाबला करने में मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष को देंगे

Rajasthan, Rajasthan COVID-19 cases, Coronavirus cases India, CM Relief Fund

Picture: Jaipur, PTI

Picture: Jaipur, PTI

Rajasthan: राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 16,089 नए मामले आये जबकि 121 और मरीजों की मौत दर्ज की गई. राज्‍य में अभी 1,55,182 कोरोना वायसर से संक्रमित मरीज उपाचाराधीन हैं. राज्‍य में इस घातक वायरस से अब तक 3806 लोगों की जान जा चुकी है. चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बीते चौबीस घंटे में 16,089 नये और संक्रमित मिले जिसके बाद कुल मामले 5,46,964 हो गए हैं.

नए संक्रमितों में कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हैं.

डोटासरा ने ट्वीट कर बताया, “शुरुआती लक्षण दिखने के बाद आज कोरोना जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है. चिकित्सकों की सलाह पर स्वयं को सीकर आवास पर ही पृथक कर लिया है। विगत कुछ दिनों में सम्पर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं.”

विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य (Rajasthan) में 7426 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं. बीते चौबीस घंटे में जोधपुर में 22, जयपुर में 21, उदयपुर में 14 मरीजों की मौत हुई है.

विधायक देंगे एक महीने का वेतन

राजस्थान (Rajasthan) में भाजपा के विधायक अपने एक महीने का वेतन राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का मुकाबला करने में मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष को देंगे.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं के साथ विचार विमर्श के बाद यह फैसला किया गया है कि कोरोना के इस संकट में पार्टी के विधायक अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे.

कटारिया ने कहा कि यह राशि यथाशीघ्र कोष में दे दी जाएगी। राज्य में इस समय भाजपा के 71 विधायक हैं.

Published - April 27, 2021, 09:27 IST