राजस्थान: एक दिन में 16,613 नए मरीज, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव

Rajasthan: अब तक 3,926 लोग कोरोना की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. हालांकि मृत्यु दर 0.70 फीसदी है जो राष्ट्रीय औसत 1.11 फीसदी से कम है.

Vaccination, Vaccination Update, Total Vaccine, India coronavirus, Coronavirus cases India

Picture : PTI

Picture : PTI

Rajasthan: राजस्थान में एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अब 29 फीसदी के करीब पहुंच गए हैं. यहां एक दिन में 16600 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. गहलोत ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘‘कोरोना जांच करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं.’ गहलोत के अनुसार वह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पृथकवास में रहकर ही कार्य जारी रखेंगे.

उल्लेखनीय है कि बुधवार को गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना संक्रमित पाई गईं. राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 16,613 नए मामले आए.

राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले

राजस्थान (Rajasthan) में पिछले 24 घंटों में 16,613 नए मरीज सामने आए हैं और 120 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 5,63,577 लोग संक्रमण का शुकार हो चुके है हालांकि 3,96,279 लोग ठीक भी हो चुके हैं. राज्य में अभी 1,63,372 लोगों का इलाज चल रहा है. कल 8303 लोग ठीक हुए हैं. लेकिन राज्य का रिकवरी रेट 70.33 फीसदी  है जो अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा कम है. 28.99 फीसदी लोगों का इलाज चल रहा है.

राजस्थान में अब तक 3,926 लोग कोरोना की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. हालांकि मृत्यु दर 0.70 फीसदी है जो राष्ट्रीय औसत 1.11 फीसदी से कम है.

Published - April 29, 2021, 11:36 IST