कोविड से जंग के लिए रेलवे का बड़ा कदम, चलाएगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन

इन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए मेडिकल ऑक्सीजन को देश के किसी भी हिस्से में ज्यादा जल्दी पहुंचाया जा सकेगा.

Indian Raiway, railway board, oxygen express, Oxygen Cylinder, covid-19

pti

pti

कोविड के बढ़ते मामलों के बीच देश में कई जगहों पर मेडिकल ऑक्सीजन की भारी कमी की खबरें लगातार आ रही हैं. पीएम कोविड को लेकर अपनी बैठकों में ऑक्सीजन की सप्लाई को सुनिश्चित करने का निर्देश दे चुके हैं. ऐसे में रेलवे ने अब एक बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने अगले कुछ दिनों के दौरान देशभर में खास ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने का ऐलान किया है.

पूरे देश में होगी ऑक्सीजन की सप्लाई

इन ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए लिक्विड ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडरों की पूरे देश में ढुलाई की जाएगी. कोविड के मामलों में आ रही तेजी के चलते देश में ऑक्सीजन की मांग में भारी इजाफा हुआ है.

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि मुंबई में कालंबोली और बोइसर रेलवे स्टेशनों से खाली टैंकर चलेंगे और ये विजाग, जमेशदपुर, राउरकेला और बोकारो से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लोड करेंगे.

रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने एक ट्वीट कर कहा है, “रोल-ऑन-रोल-ऑफ ऑक्सीजन ट्रक इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर चढ़ाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत सरकार कोविड-19 मरीजों की हर मुमकिन मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र कर चुके थे मांग

अधिकारियों ने कहा कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य सरकारें पहले भी रेलवे मंत्रालय से संपर्क कर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकरों को रेलवे के नेटवर्क के जरिए मुहैया कराने की संभावना तलाशने की मांग कर चुकी हैं.

दो राज्यों की तरफ से इस तरह की रिक्वेस्ट आने के बाद रेलवे ने तत्काल लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन की तकनीकी व्यावहारिकता को खंगाला. इन्हें रोड टैंकरों को फ्लैट वैगन पर चढ़ाकर रोल-ऑन-रोल-ऑफ सर्विस के जरिए एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जाएगा.

ग्रीन कॉरिडोर बना रही रेलवे

एक अधिकारी ने कहा, “चूंकि पहले खाली टैंकर 19 अप्रैल को चलेंगे, ऐसे में हमें उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में ऑक्सीजन एक्सप्रेस कामकाज शुरू कर देगी. हम इस तरह से ऑक्सीजन को देश के किसी भी हिस्से में भेज पाएंगे. इन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन्स की तेज आवाजाही के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है.”

Published - April 18, 2021, 07:49 IST