PM नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को लगाया गया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को आज कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) का पहला डोज लगाया गया है. प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर पर साझा करते हुए ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुझे ये बताते हुए खुशी है कि मेरी मां ने कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) का पहला डोज लिया है. मैं उन सभी […]

PM, PM Modi, Heeraben, Modi's Mother, Covid-19 Vaccine, Vaccine

Picture: PTI/FILE

Picture: PTI/FILE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को आज कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) का पहला डोज लगाया गया है. प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर पर साझा करते हुए ये जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि मुझे ये बताते हुए खुशी है कि मेरी मां ने कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) का पहला डोज लिया है. मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं जो इसके पात्र हैं.

भारत में वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने ही वैक्सीन (Vaccine) का पहला डोज लगवाया था और लोगों से इसमें बढ़चढ़कर टीका लगवाने की अपील की थी. प्रधानमंत्री ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई थी जो तीसरे चरण के ट्रायल के बाद 81 फीसदी कारगर साबित हुई है.

1 मार्च से शुरू हुए दूसरे चरण के वैक्सीनेशन ड्राइव में बुजुर्गों और 45 वर्ष से ज्यादा के गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके तहत अब तक भारत में ढाई करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसमें से 2.10 करोड़ को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है.

भारत में फिलहाल दो वैक्सीन लगाई जा रही है – ऑक्स्फोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड जिसे सिरम इंस्टीट्यूट बना रहा है और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन जो पूरी तरह भारत में ही बनी है.

वहीं आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी वैक्सीन (Vaccine) लगाई गई है. वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीर साझा करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वैक्सीन को लेकर कोई उलझन या डर नहीं है. उन्होंने भी महाराष्ट्र वासियों से बिना किसी संदेह के वैक्सीन लगवाने की अपील की है.

Published - March 11, 2021, 03:27 IST