COVID-19: जिला अधिकारियों से कोविड-19 की रोकथाम पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने स्थानीय स्तर पर निषिद्ध क्षेत्र बनाने, अधिकाधिक जांच करने तथा जनता तक सही एवं पूर्ण जानकारी पहुंचाने के महत्व पर जोर दिया.
प्रधानमंत्री ने जिला अधिकारियों से कहा, “यदि आपको लगता है कि नीति में सुधार की जरूरत है तो निस्संकोच अपनी राय साझा करें.”
टेस्टिंग से लेकर सही और पूरी जानकारी देने पर जोर देते हुए मोदी ने अधिकारियों से कहा कि अस्पतालोंं मे बेड कितने और कहां हैं, ये जानकारी लोगों तक आसानी से उपलब्ध हो. कालाबाजारी पर लगाम लगाई जाए. फ्रंटलाइन वर्कर्स का मनोबल बनाए रखना है.
गौरतलब है कि देश में एक्टिव मामलों में 1.63 लाख की कमी आई है लेकिन एक दिन में मृत्यु का आंकड़ा अब तक का उच्चतम रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 2.63 लाख नए मरीज मिले हैं और 4300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. हालांकि, 4.22 लाख लोग ठीक भी हुए हैं.
मोदी ने कहा कि देश में हर जिले की अलग चुनौतियां हैं. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को संकल्प लेना होगा कि वहां तक कोविड-19 संक्रमण ना पहुंचे. उन्होंने कहा कि पिछले साल किसानों ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए खेती-बाडी का काम किया. मोदी ने कहा कि गांवों की इसी ताकत का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
Interacting with District Officials on the COVID-19 situation. https://t.co/Yy4w15sZYB
— Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2021
अधिकारियों की सराहना करते हुए मोदी ने कहा, “कोविड से पीड़ित होने के बावजूद आपमें से कई लोग काम करते रहे; आपने अपने कर्तव्य को सबसे अधिक प्राथमिकता दी.”