वाराणसी में कोविड-19 के हालात पर PM मोदी ने की समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि कोरोना से निपटने के लिए टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का कोई विकल्प मौजूद नहीं है.

PM Modi, covid-19, varanasi, testing, tracing, treatment, covid treatment

PTI

PTI

वाराणसी में कोरोना पर नियंत्रण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह करीब 11 बजे स्थानीय अफसरों, जनप्रतिनिधियों और चिकित्सकों के साथ एक वर्चुअल रिव्यू मीटिंग की है.

अपने संसदीय क्षेत्र का जाना हाल

पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में कोविड-19 की स्थिति का हाल जाना व अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन और दवाओं को लेकर मंथन किया.

टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का नहीं विकल्प

प्रधानमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि कोरोना से निपटने के लिए टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का कोई विकल्प मौजूद नहीं है. उन्होंने कहा, “इनके जरिए हमने पिछले साल भी कोरोना को मात दी थी. इस बार भी उसी रणनीति पर और तेजी से बढ़ते हुए हम इस महामारी को मात दे सकते हैं.”

अफसरों ने दी यह जानकारी

बैठक में अफसरों ने संक्रमण की स्थिति, रोकथाम के प्रयासों, सप्ताहांत दो दिवसीय लॉकडाउन, कोरोना जांच, दवाओं की उपलब्‍धता इत्यादि के बारे में जानकारी दी.

प्रधानमंत्री ने अफसरों की बातें गंभीरता से सुनने के बाद चिकित्सकीय जरूरतों, चिकित्‍सा कर्मचारियों की सेहत और सुरक्षा पर बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

समन्वय की जरूरत पर जोर

पीएम ने केंद्र और राज्यों के बीच करीबी समन्वय की जरूरत पर जोर दिया. चर्चा के दौरान रेमेडेसिविर, ऑक्सीजन और कोरोना बेड की कमी के मुद्दे भी सामने आए.

पीएम ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि रेमेडेसिविर और अन्य दवाओं का इस्तेमाल मेडिकल गाइडलाइंस के हिसाब से ही हो. इनके दुरुपयोग और कालाबाजारी पर लगाम लगाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जाएं.

पीएम मोदी ने कई बिंदुओं पर किए सवाल

राजधानी लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में कई बिंदुओं पर सवाल भी किए.

बैठक में प्रधानमंत्री ने अफसरों और कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा करने वाले चिकित्सकीय कर्मचारियों, चिकित्सकों का उत्‍साहवर्धन भी किया.

पीएमओ ने ट्वीट कर दी जानकारी

इस हाई लेवल बैठक की जानकारी पीएमओ ने ट्वीट कर दी. पीएमओ ने बताया कि ‘आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में कोरोना के हालातों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में टॉप अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और डॉक्टर्स शामिल होंगे, जो वाराणसी में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं.

Published - April 18, 2021, 04:11 IST